बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में एक नर चीतल ने दम तोड़ दिया. उसका इलाज कानन पेंडारी अस्पताल में चल रहा था. इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि बुधवार को लालपुर के जंगल से एक नर चीतल को रेस्क्यू कर कानन पेण्डारी लाया गया था. चीतल गंभीर रूप से घायल था, जिसका इलाज कानन परिसर स्थित अस्पताल में कराया जा रहा था, जहां गुरुवार की सुबह चीतल ने दम तोड़ दिया.