छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः कुत्तों के हमले से चीतल की हुई मौत - Ratanpur Forest Range

बिलासपुर के ग्रामीण अंचल पूडू पचरा मार्ग किनारे पर गुरूवार की शाम कुत्तों के झुंड ने एक नर चीतल पर हमला कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Death of chital
चीतल की मौत

By

Published : Apr 18, 2020, 2:03 AM IST

बिलासपुरः रतनपुर के ग्रामीण अंचल पूडू पचरा मार्ग किनारे पर गुरूवार की शाम कुत्तों के झुंड ने एक नर चीतल पर हमला कर दिया, जिससे चीतल गंभीर रुप से घायल हो गया. तेंदु खाने गए बच्चों ने चीतल की जान बचााई और वन विभाग को घटना की सूचना दी. वन विभाग ने घायल चीतल को डिपो में लाकर उसका इलाज कियाऔर सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय में रखा था, जहां देर चीतल की मौत हो गई.

चीतल की मौत

रतनपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर सी आर नेताम ने बताया कि खैरा के नीलगिरी प्लांटेशन के पास चीतल को 8 से 10 कुत्तों ने नोच कर बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसकी सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सकों को बुलाकर उसका इलाज कराया गया. इस दौरान देखा गया कि नर चीतल का पिछला पैर कुत्तों के नोचने से अलग हो गया था और दूसरा पैर फैक्चर हो गया था. इसके बाद सुरक्षित वन विभाग कार्यालय के परिसर में रखा गया. जहां पर देर रात उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details