छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: प्रयास आवासीय स्कूल के स्टूडेंट्स का हॉस्टल वार्डन के खिलाफ हल्ला बोल - स्टूडेंट्स का हॉस्टल वार्डन के खिलाफ हल्ला बोल

Bilaspur News रमतला गांव के प्रयास आवासीय छात्रावास के अधीक्षक की शिकायत लेकर छात्र-छात्राएं कलेक्टर कार्यलाय पहुंचे. आला अधिकारियों ने इस मामले में जांच की बात कही है. hostel children reached collectorate In Bilaspur

hostel children reached collectorate
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे छात्रावास के बच्चे

By

Published : Jun 19, 2023, 10:27 PM IST

प्रयास आवासीय छात्रावास के बच्चों का हल्ला बोल

बिलासपुर:शहर से सटे रमतला गांव के प्रयास आवासीय छात्रावास के छात्र-छात्रा सोमवार को पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे. चिलचिलाती धूप में 12 किलोमीटर पैदल चलकर इन छात्र-छात्राओं ने अधीक्षक को हटाने की मांग की है. छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में उन्हें घटिया खाना परोसा जाता है. इसके अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं है.

वापस घर भेजने की दी जाती है धमकी: इस छात्रावास में छात्र-छात्राओं को बेहतर भोजन तक नहीं मिलता. शिकायत करने पर उन्हें वापस घर भेजने की धमकी दी जाती है.इतना ही नहीं अधीक्षक के साथ ही वार्डन भी उन्हें प्रताड़ित करते हैं. वार्डन हमेशा हर बात पर उन्हें डांटती हैं. उनके कैरेक्टर सर्टिफिकेट में कैरेक्टर खराब करने की भी धमकी देती है.

Bastar News: बस्तर कमिश्नर ने रोकी छात्रावास अधीक्षकों की वेतन वृद्धि, मंडल संयोजक निलंबित
Mahasamund : मेडिकल में भूत प्रेत के दावों का खंडन, पुलिस ने बताया शरारती तत्व की हरकत
Dongargarh : नवोदय स्कूल के छात्रावास में मिला छात्र का शव, छुट्टी के बाद घर से वापस नहीं आना चाहता था हॉस्टल

अधिकारी ने 4 दिन का दिया समय:शिकायत करने पहुंची छात्रा का कहना है कि, " हम सभी कलेक्टर से मिलने पहुंचे हैं, लेकिन कलेक्टर नहीं मिले. उनकी जगह में कोई दूसरे अधिकारी थे. अधिकारी ने 4 दिन का समय दिया है. यदि 4 दिन में वार्डन का व्यवहार नहीं बदलता है तो उन्हें बदल दिया जाएगा." अधिकारी के आश्वासन के बाद सभी बच्चे वापस छात्रावास चले गए. इन सभी को वापस प्रशासन ने यात्री बस से छात्रावास भिजवाया.

बच्चों को मिला कार्रवाई का भरोसा :बता दें कि तपती धूप में सोमवार को सभी बच्चे कलेक्टर चैंबर के बाहर बने वेटिंग रूम पहुंचे थे. सुबह 6 बजे अधिक संख्या में बच्चे छात्रावास से निकल कर पैदल कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे. सभी छात्र-छात्राओं से कलेक्टर तो नहीं मिले, लेकिन एक अन्य अधिकारी वहां पहुंचकर उनसे बातचीत की. अधिकारी ने बच्चों को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details