बिलासपुर: कलेक्टर सौरभ कुमार ने मंगलवार को बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय में साप्ताहिक जनदर्शन आयोजित किया. जिसमें बड़ी संख्या में शहर सहित दूर-दराज से लोग पहुंचे. कलेक्टर ने लोगों से उनकी समस्याएं (Child suffering from heart disease) जानी. उन्होंने तत्काल कुछ आवेदनों का समाधान कर दिया, वहीं जांच और परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर मामलों को टीएल में दर्ज करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. heart disease treated with Chirayu Yojana
कलेक्टर ने लोगों की सुनीं समस्याएं: मंगलवार को हुए जनदर्शन में कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनीं. जनदर्शन में गिधौरी गांव के नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने अपने 11 वर्षीय बालक कुणाल सूर्यवंशी का इलाज करवाने की गुहार लगाई. नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि जन्म से ही उसका 11 वर्षीय बेटा कुणाल की श्वांस नली नहीं बनी है और दिल में छेद है. सभी जगह इलाज कराने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि बच्चे का ऑपरेशन दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कराना होगा. मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. रोजी-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता हूं. ऑपरेशन के लिए राशि जुटा पाना मुमकिन नहीं है."