छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चाइल्ड लाइन बिलासपुर और एक रुपया मुहिम के तहत कार्यक्रम, बच्चों को किया जागरूक

बिलासपुर में चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच और एक रुपया मुहिम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों को चाइल्ड लाइन और POCSO कानून के बारे में जानकारी दी गई.

Child line team
बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी

By

Published : Nov 30, 2020, 10:14 PM IST

बिलासपुर:चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच और एक रुपया मुहिम बिलासपुर की ओर से सोमवार को बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के कार्य और महत्व को बताया गया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए गए.

एक रुपया मुहिम के तहत बांटा गया सामान


कार्यक्रम में एक रुपया मुहिम की सदस्य सीमा वर्मा ने बच्चों को गुड टच, बैड टच और POCSO कानून के बारे में बताया. इस दौरान बच्चों ने चाइल्ड लाइन बिलासपुर के सामने अपनी बस्ती की परेशानियां रखी. बच्चों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण 0 से 5 साल तक के बच्चों को नियमित पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओ को भी आंगनबाड़ी की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है.

बच्चों में बांटे गए स्लेट

पढ़ें: रायपुर: कोरोना से बचाव के लिए फ्री में बांटे मास्क

चाइल्ड लाइन बिलासपुर की ओर से बच्चों की समस्या को संबंधित विभाग तक पहुंचा कर जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया गया. एक रुपया मुहिम की ओर से बच्चों को 50 स्लेट, पेन और मास्क बांटे गए. एक रुपया मुहिम की शुरुआत 10 अगस्त 2016 को की गई थी, जिसके बाद उसने एक-एक रुपया जोड़कर कई बच्चों की मदद की है. सीमा वर्मा ने बिलासपुर शहर में एक रुपया मुहिम की शुरुआत की है और इसी मुहिम के तहत जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें बांटी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details