बिलासपुर:चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच और एक रुपया मुहिम बिलासपुर की ओर से सोमवार को बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के कार्य और महत्व को बताया गया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए गए.
कार्यक्रम में एक रुपया मुहिम की सदस्य सीमा वर्मा ने बच्चों को गुड टच, बैड टच और POCSO कानून के बारे में बताया. इस दौरान बच्चों ने चाइल्ड लाइन बिलासपुर के सामने अपनी बस्ती की परेशानियां रखी. बच्चों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण 0 से 5 साल तक के बच्चों को नियमित पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओ को भी आंगनबाड़ी की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है.