बिलासपुर :कोटा विधानसभा के साजापाली गांव में शौचालय निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से साढ़े चार साल की बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, बच्चे का नाम अमन था, जो शाम के वक्त अपने साथियों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह सेप्टिक टैंक में जा गिरा और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है
साजापाली गांव में रहने वाले किसान नरेश पटेल ने अपने घर के पीछे खाली जमीन पर शौचालय निर्माण के लिए सेप्टिक टैंक का गड्ढा खुदवाया था, जिसे बांस या बल्ली से घेरा नहीं गया था. वहीं बारिश के कारण गड्ढा पानी भर गया था. लापरवाही के कारण बच्चा खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गया और पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है.