बिलासपुर: घर में इधर उधर खेल रहा 1 साल का मासूम ना जाने कब बाड़ी में चला गया और तालाब नुमा गड्ढे में गिर गया. कुछ देर बाद परिजनों ने सुध ली और बच्चे की तलाश की. बच्चे को ढूंढते ढूंढते वो बाड़ी में पहुंचे. पानी से भरे गड्ढे में गिरने की आशंका से बच्चे की तलाश की. बच्चा तो मिला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद मां की हालत खराब है तो पिता अपने आप को दोष दे रहे हैं. Child drowned in Masturi police station area
Bilaspur news खेलते खेलते मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत - Child drowned in Masturi police station area
Child died due to drowning in pit घर में अगर छोटा बच्चा है तो उस पर खास निगरानी की जरूरत है. चाहे लाख कोई दूसरा काम क्यों ना हो. क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही से आप अपना सब कुछ गंवा सकते हैं. ऐसा ही कुछ गुरुवार को बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में हुआ. जहां 1 साल का बच्चा खेलते खेलते घर की बाड़ी में बने गड्ढे के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया. गड्ढे में पानी भरा हुआ था. जिससे बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गई. Bilaspur news
कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 4 की मौत
ग्राम पंचायत कौहरौदा के सरपंच बसंत कुमार ने मस्तूरी थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया "कौहरौदा के रहने वाले तिजराम का बेटा देवांश करीब 1 वर्ष गुरुवार सुबह 8 बजे के आसपास घर के बाड़ी में बने तालाब नुमा गड्ढे के पास खेल रहा था. तभी वह खेलते खेलते गड्ढे के पास जा पहुंचा और गिर गया. आनन फानन में परिजन उसे मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.