छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः स्कूल प्रशासन की लापरवाही, करंट लगने से 13 साल की बच्ची की मौत - मरवाही

स्कूल परिसर में लगे हैंडपंप से पानी भरने के दौरान बच्ची करंट की चपेट में आ गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई

शव

By

Published : Mar 18, 2019, 10:09 AM IST

बिलासपुरः मकी लापरवाही से 13 साल की बच्ची की जान चली गई. स्कूल परिसर में लगे हैंडपंप से पानी भरने के दौरान बच्ची करंट की चपेट में आ गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

वीडियो

दरअसल, पूरा मामला मरवाही थानाक्षेत्र के बहरीझोरकी गांव का है. बताया जा रहा है कि 13 साल की बच्ची प्रभा स्कूल परिसर में लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी. इस दौरान हैंडपंप में लगे मोटर से करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पहुंच पुलिस को इत्तला किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

स्कूल प्रशासन की लापरवाही
इस पूरी घटना से स्कूल प्रशासन पर कई आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि छुट्टी के दिन हैंडपंप में लगे मोटर की सप्लाई चालू कैसे की जा सकती है. ये हादसा किसी और दिन होता तो कई बच्चें इसकी चपेट में आ सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details