बिलासपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अपनी 2 दिन की अमरकंटक यात्रा के दूसरे दिन मरवाही पहुंचे. जहां पर वे मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के पुत्र के दशगात्र (funeral) कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद रेस्ट हाउस पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज मरवाही विधायक के घर उनके पुत्र के शोक में शामिल होने पहुंचा. वहीं सीएम ने मरवाही विधायक के घर विधायकों के जमावड़े पर कहा कि सुख-दुख के कार्यक्रम में विधायकों का एक-दूसरे के घर आना-जाना होता है. कम समय में विधायक केके ध्रुव काफी लोकप्रिय विधायक हुए हैं. इस कारण सभी विधायक केके ध्रुव के पुत्र शोक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं.
विधायक डॉ. केके ध्रुव के बेटे के दशगात्र कार्यक्रम में 30 विधायकों संग शामिल हुए मुख्यमंत्री