बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए सर्किट हाउस उद्घाटन करेंगे. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तैयारियों को लेकर मौके पर डटे हुए हैं. सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम तक की तैयारियों में प्रशासन लगा हुए है. सीएम भूपेश बघेल रविवार को कई विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसमें न्यू सर्किट हाउस भवन का भी मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन होगा.
पढ़ें: सीएम बघेल ने बताया नक्सलियों के खिलाफ क्या है बड़ा हथियार ?
बिलासपुर के कमिश्नर ऑफिस परिसर के पास न्यू सर्किट हाउस का भवन है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री अपने लंबे दौरे पर बिलासपुर संभाग पहुंच रहे हैं. सीएम बघेल अलग-अलग जिलों के कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं.
पढ़ें: धान खरीदी के इस सवाल पर पूर्व सीएम रमन पर बरस पड़े सीएम बघेल