छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: CM भूपेश बघेल रविवार को नए सर्किट हाउस का करेंगे उद्घाटन - भूपेश बघेल का बिलासपुर दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए सर्किट हाउस उद्घाटन करेंगे. न्यू सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं को लेकर काम कर रहे हैं. सीएम बघेल अलग-अलग जिलों के कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं.

chief-minister-bhupesh-baghel-will-inaugurate-new-circuit-house-in-bilaspur
CM भूपेश बघेल रविवार को नए सर्किट हाउस का करेंगे उद्घाटन

By

Published : Jan 2, 2021, 10:16 PM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए सर्किट हाउस उद्घाटन करेंगे. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तैयारियों को लेकर मौके पर डटे हुए हैं. सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम तक की तैयारियों में प्रशासन लगा हुए है. सीएम भूपेश बघेल रविवार को कई विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसमें न्यू सर्किट हाउस भवन का भी मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन होगा.

CM भूपेश बघेल रविवार को नए सर्किट हाउस का करेंगे उद्घाटन

पढ़ें: सीएम बघेल ने बताया नक्सलियों के खिलाफ क्या है बड़ा हथियार ?

बिलासपुर के कमिश्नर ऑफिस परिसर के पास न्यू सर्किट हाउस का भवन है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री अपने लंबे दौरे पर बिलासपुर संभाग पहुंच रहे हैं. सीएम बघेल अलग-अलग जिलों के कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं.

पढ़ें: धान खरीदी के इस सवाल पर पूर्व सीएम रमन पर बरस पड़े सीएम बघेल

सीएम शहर के अलग-अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम कार्यक्रम के बाद रात में न्यू सर्किट हाउस में रुकेंगे. पुलिस अमला चाक चौकन्ना नजर आ रहा है. सुरक्षा के लिहाज से शहर भर में पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही हैं. इसके अलावा न्यू सर्किट हाउस को भी सुरक्षा के लिहाज से मजबूत किया जा रहा है.

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व्यवस्था में जुटे

बिलासपुर में संभागभर की पुलिस बल अलग-अलग इलाकों में व्यवस्थाओं को संभालने में लगी हुई है. न्यू सर्किट हाउस में भी पुलिस अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं को लेकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details