छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bilaspur news: बांस के पैरा से बनी पेंटिंग देख खुश हो गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - बेलतरा विधानसभा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने ग्राम अकलतरी में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का अवलोकन किया.

Chief Minister Bhupesh Baghel
भेंट मुलाकात

By

Published : May 12, 2023, 10:58 PM IST

भेंट मुलाकात

बिलासपुर:मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर समूह द्वरा संचालित व्यवसाय के बारे में जानकारी ली, इस दौरान उन्हें महिला स्वसहायता के द्वारा बांस के पैरा से बनी उनकी पॉन्टिंग भेंट की गई जिसे देखकर सीएम गदगद हो गए.

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल को समूह की महिलाओं ने बताया कि "पहले उनके पास रोजी-रोटी का कोई भी साधन नहीं था. उनके बनाए उत्पादों के लिए बाजार भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. राज्य शासन के सहयोग से उनके उत्पाद को बाजार में उपलब्ध कराने एग्जीबिशन, सी मार्ट और अन्य हाट बाजार व मड़ई मेला में स्थान उपलब्ध कराने के लिए महिलाओ ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. महिलाओं ने कहा कि उनके उत्पादों को अच्छा बाजार मिल रहा है, उनकी आमदनी भी अब बढ़ गई है."

महिला समूह को 20 हजार बल्ब सप्लाई:मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अकलतरी के रीपा में बिजली के बल्ब तैयार करने वाले नर्मदा महिला स्व सहायता की सदस्यों से मुलाकात की तो महिलाओं ने बताया कि उनके समूह को 20 हजार बल्ब सप्लाई करने का आर्डर मिला है. मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि समूह की महिलाएं गैर परम्परागत कार्य का प्रशिक्षण लेकर अच्छी गुणवत्ता के बल्ब तैयार कर रही है.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें:



अपनी तस्वीर देख मुस्कुरा दिए सीएम बघेल:बूढ़ी माई स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बांस के पैरा से बने मुख्यमंत्री का पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट किया. समूह की सदस्य लक्ष्मीन बाई ने बताया कि उनके समूह की महिलाएं बांस शिल्प का कार्य परंपरागत रूप से करते आ रही हैं. इस कार्य में उनके पति और परिवार वाले भी सहयोग करते हैं. वे स्वयं बांस शिल्प कला में प्रशिक्षण देने का भी कार्य करती हैं. समूह की महिलाओं ने कमंडल, टोकरी, गुलदस्ता, टेबल लैंप ,एंगल, स्टैंड, दीवान, हैंगर, सूपा, झेंझरी, डस्टबिन अनेक उत्पाद बनाते हैं. मुख्यमंत्री को समूह के सदस्यों ने बांस के पैरा से बनी पेंटिंग दी जिसे देखकर सीएम खुश हो गए और समूह के सदस्यों की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details