बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में भाजपा सांसद और छत्तीगसढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के 9000 करोड़ के हिसाब मांगने वाले बयान पर तीखा हमला किया है. सीएम ने कहा कि 9000 करोड़ किसने दिया और कहां दिया है?. सीएम ने डी पुरंदेश्वरी से पूछा है कि 9 हजार करोड़ रुपये किसे दिया है, पहले तो यहीं बताएं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डी पुरंदेश्वरी पर साधा निशाना पढ़ें:CM बघेल 4-5 जनवरी को कोरबा दौरे पर रहेंगे
पुरंदेश्वरी पर सीएम का तंज
सीएम ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी अपनी अक्ल लगाएं, हवा में बातें न करें. वे रमन सिंह के पढ़ाए पाठ न बोले. सीएम ने पुरंदेश्वरी से कहा कि मेरा तो सवाल उनसे यहीं है कि वे दिल से कांग्रेसी हैं या भाजपाई है, इसका हिसाब पहले दें. कांग्रेस में पुरानी सांसद रही डी पुरंदेश्वरी कांग्रेस से भाजपा में गई हैं. अब भाजपा का भी कांग्रेसीकरण हो जाएगा.
पढ़ें:केंद्र हमर चाउर खरीदे न खरीदे हमन अपन वादा पूरा करबो: सीएम भूपेश
किसानों से बदला ले रहे हैं रमन सिंह
बघेल ने रमन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों ने रमन सिंह को निपटाया है, इस बात की उन्हें जबरदस्त पीड़ा है. इसी के कारण रमन सिंह किसानों से बदला लेना चाहते हैं. इसलिए केंद्र सरकार को बरगला रहे हैं. बघेल ने कहा कि शायद इसी आधार पर भारत सरकार छत्तीसगढ़ के धान पर रोक लगा रही है.