बिलासपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 दिवसीय बिलासपुर दौरे पर हैं. बिलासपुर में कई जगह कार्यक्रमों में शामिल हुए. सीएम ने दो दिनों में बिलासपुरवासियों को कई बड़ी सौगातें दी हैं. इसी बीच सीएम बिलासपुर के सेलर गांव भी पहुंचे. सीएम ने गौठान का निरीक्षण किया. कृषि आधारित नीतियों के संचालन पर संतोष जाहिर की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान पढ़ें: बिलासपुर के मंच से CM बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सीएम बघेल ने गौठान निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा की. सीएम ने कहा कि गौठान में ही अंडा खरीदी और मशरूम का MoU हुआ है. गौठान में हरी सब्जी भी लगाए जा रहे हैं. इससे महिलाओं को आमदनी होगी.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल कोरबा को देंगे 800 करोड़ की सौगात
सीएम बघेल ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार गौठान योजना को ब्लॉक, जनपद और पंचायत स्तर तक ले जाएगी. सीएम ने कहा कि अधिकारियों को भी योजना समझने में समय लगा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से 24 लाख मीट्रिक टन चावल की अनुमति मिली है, इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.
सीएम भूपेश बघेल ने 600 करोड़ की दी सौगात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बिलासपुरवासियों को 2 दिनों में कई बड़ी सौगातें दी हैं. मुख्यमंत्री ने करीब 600 करोड़ से ज्यादा के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है. इसके अलावा धान खरीदी पर भी मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए CM बघेल ने कहा था कि केंद्र हमर चाउर खरीदे न खरीदे हमन अपन वादा पूरा करबो.