छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश ने फहराया तिरंगा - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन ने ध्वजारोहण किया.

Chief Justice hoisted tricolor in Chhattisgarh High Court
मुख्य न्यायाधीश ने फहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2021, 5:37 PM IST

बिलासपुर : जिले में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी सरकार और प्राइवेट दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया. चकरभाठा में उच्च न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश समेत महाधिवक्ता और अन्य सीनियर अधिवक्ता मौजूद रहे.

बिलासपुर में 72वें गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मंत्री पटेल ने जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. इसके साथ ही मंच से शहीदों के परिजनों और कोरोना वॉरियर्स का भी शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया. कोविड के कारण इस बार कार्यक्रम सादगी पूर्ण रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. कार्यक्रम में शहर विधायक, मेयर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल रहे. इस साल कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा लोगों को ही ध्वजारोहण के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी.

पढ़ें-बलौदाबाजार में मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ध्वजारोहण

सीएम ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ. हमारे महान नेताओं के त्याग और बलिदान से देश को जो आजादी मिली. हमें जो संविधान मिला और जो लोकतंत्र का वरदान मिला है, वह लगातार मजबूत हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details