गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने शुक्रवार को जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे टीमभावना से काम करते हुए निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने और सभी अधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है. इस दौरान उन्होंने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सार्वजनिक और शासकीय स्थलों पर संपत्ति विरुपण की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने शराब के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए मादक पदार्थों, नगदी और अन्य कीमती समानों के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखने के लिए लगातार जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
पढ़ें:'दिल्ली से होगा मरवाही प्रत्याशी का एलान, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे'