बिलासपुर:प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रतनपुर महामाया मंदिर परिसर के पास बुधवार की रात 50 से ज्यादा लोगों ने शराब और मुर्गा पार्टी किया. जिसके बाद बदमाशों ने खाने का झूठा और हड्डियों को छोड़ दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामला गर्माता दिख रहा है.
फैली गंदगी का वीडियो वायरल:बिलासपुर जिले के साथ ही पूरे छत्तीसगढ के लोगों के लिए रतनपुर स्थित महामाया मंदिर आस्था का केंद्र है. माता के मंदिर में छत्तीसगढ़ के साथ ही देश विदेश के लोग मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर परिसर के आसपास मांस और शराब का प्रयोग करना भी प्रतिबंधित है. इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने गुरूवार की रात 50 से ज्यादा की संख्या में महामाया मंदिर परिसर के पास स्थित केंद्रीय पुरातत्व विभाग के पजेशन की कंठी देवल मंदिर के मैदान में पार्टी की. खाना बनाने के बाद वे खाना खाकर वहां से फरार हो गए. लेकिन सारी गंदगी वैसी ही फैली रही.
यह भी पढ़ें:Kondagaon Viral Video : शादी समारोह में खाना बनाने वालों का अद्भुत डांस, रसोई घर में जमकर थिरके कदम