गौरेला पेंड्रा मरवाही: राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम और स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में चल रहे राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल (Chhattisgarhia Olympic Games) में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के खिलाडियों ने भी भाग लिया. Gorella Pendra Marwahi अलग अलग आयुवर्ग और स्पर्धा में खिलाड़ियों ने कई मेडल अपने नाम किए. 2 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी मिली तो वहीं 2 सिल्वर और 2 कांस्य पदक के साथ खिलाड़ियों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है.
गेड़ी दौड़ में घाटबहरा की सफीला ने जीता गोल्ड मेडल:प्रतियोगिता में अलग अलग आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में पदक जीत कर जिले की पहचान बनाई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में गेड़ी दौड़ में ग्राम घाटबहरा की रहने वाली सफीला कंवर ने गोल्ड मेडल जीता. पिट्टुल ग्रुप प्रतियोगिता में भी खिलाडियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बिल्लस में 18 वर्ष से अधि् आयुवर्ग में सुरूचि केंवट ने कांस्य मेडल और 18 वर्ष तक के आयुवर्ग में पिट्टुल ग्रुप प्रतियोगिता में रजत पदक मिला. 18 वर्ष तक आयुवर्ग में कंचा-बांटी और गिल्ली-डंडा में कांस्य पदक प्राप्त कर खिलाड़ियों ने दमखम का परिचय दिया. प्रदेश स्तरीय स्पर्धा में प्रतिभागियों ने अपने गांव के साथ जिले का भी मन बढ़ाया है. खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.