छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म 'असली कलाकार' 13 दिसंबर को होगी रिलीज - पहली बार बनी दिव्यांगों पर छत्तीसगढ़ी फिल्म

13 दिसंबर को चार दिव्यांगों के जीवन की कहानी 'असली कलाकार' रिलीज होगी.

Chhattisgarhi film made on Divyang in bilaspur
दिव्यांगों के जीवन की कहानी 'असली कलाकार'

By

Published : Dec 12, 2019, 11:54 PM IST

बिलासपुर: छॉलीवुड में पहली बार चार दिव्यागों के ऊपर 'असली कलाकार' फिल्म बनाई गई है. इसमें निर्माता ने दिव्यागों की कहानी को दिखाया है. निर्माता ने पत्रकारों से चर्चा में फिल्म के बारे में जानकारी दी. 13 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होगी.

'असली कलाकार' 13 दिसंबर को होगी रिलीज

पढ़ें- जगदलपुर : 9 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को फांसी देने की मांग

फिल्म की कहानी
निर्माता ने बताया कि आज भी दिव्यांगों की स्थिति बेहतर नहीं हो पाई है. समाज को आईना दिखाने के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया गया है. फिल्म में एक ही घर में चार नेत्रहीन भाई हैं. इसे इनके पिता ने भी छोड़ दिया है. वे अपनी नई दुनिया बसा लेते हैं. मां के साथ किसी तरह ठोकरे खाते और गरीबी हालत में संघर्ष करते चारों भाई कला की दुनिया में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल करते हैं. अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस फिल्म को दर्शकों का प्यार व रिस्पांस कितना मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details