बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी एक्टर ओंकार तिवारी का सिलपहरी स्थित काली धाम के पास बाइक चलाते समय एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में उनके पैर की हड्डी चकनाचूर हो गई. पहले उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. फिर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया.Omkar Tiwari leg saved from amputated
छत्तीसगढ़ी एक्टर ओंकार तिवारी का पैर कटने से बचा दो घंटे तक चली सर्जरी: सिम्स अस्पताल में करीब दो घंटे तक सर्जरी की गई. ऑपरेशन में चकनाचूर हो चुके पैर की हड्डियों को डॉक्टरों ने जोड़ने में सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में कई डॉक्टरों की टीम शामिल रही. डॉक्टर दीपक जांगड़े ने सीनियर डॉक्टर एआर बेन, डॉक्टर आरके दास, डॉक्टर राजीव सकुजा के मार्गदर्शन में मरीज के जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस सर्जरी को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों ने पूरी मेहनत की. करीब दो घंटे की सर्जरी के बाद टूटी हुई हड्डियों को लोहे के रॉड के सहारे जोड़ा गया. इसके बाद ही उंगलियों को भी जोड़ा गया, ताकि भविष्य में भी ओंकार तिवारी की उंगलियां बेकाम न हो. अभी ओंकार की हालत में सुधार है.Omkar Tiwari leg saved from amputated
ओंकार तिवारी के पैर का ऑपरेशन पैर कटने से बच गया: अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक समय पर अस्पताल लाने की वजह से पैर कटने से बच गया. ओंकार की हालत सामान्य है. जब ओंकार को लाया गया. तब उनकी स्थिति बेहद खराब थी. ओंकार तिवारी हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसके बाद उनकी पैर में चोट लगी थी. Omkar Tiwari leg surgery successful
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में दिवाली से पहले ही बुझ गया चिराग, सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर
28 नवंबर को ओंकार तिवारी का हुआ था हादसा: बीते 28 नवंबर को ओंकार तिवारी सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उनकी बाइक बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में ओंकार तिवारी का दांया पैर बाइक के पहिए में फंस गया था. जिससे पैर की हड्डी बुरी तरह टूट गई थी. हादसे के बाद उन्हें बिलासपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उन्हें सिम्स में रेफर किया गया. सिम्स में चले इलाज में उनका ऑपरेशन कर उनकी जान बचाई गई.सिम्स के आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने इस सफल सर्जरी को अंजाम दिया.cims latest news