छत्तीसगढ़

chhattisgarh

chhattisgarh weather: तपा रहा नवतपा, बढ़ रहा पारा, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की तादाद

By

Published : May 26, 2019, 2:54 PM IST

नवतपा के पहले दिन से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में डिहाइड्रेशन के 18 मरीज इलाज के लिए पहुंचे है. इनमें से कई मरीजों को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया है.

डिजाइन इमेज

बिलासपुर: प्रदेश समेत पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रह रही है. नवतपा के पहले दिन से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे तारीखें बढ़ रही हैं वैसे-वैसे गर्मी भी बढ़ती जा रही है. इस भीषण गर्मी और चुभने वाले नवतपे का आज दूसरा दिन है. तापमान 43- से 45℃ बना हुआ है जिससे लोगों की स्वास्थ्य पर खासा प्रभाव पड़ रहा है.

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की तादाद

डिहाइड्रेशन के 18 मरीज भर्ती
तेज धूप की वजह से शहर में मानो कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पारा 40 के पार है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में डिहाइड्रेशन के 18 मरीज इलाज के लिए पहुंचे है. इनमें से कई मरीजों को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया है. वहीं कुछ मरीज निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जिसका आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है.

मरिजों के लिए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डायरिया और डिहाइड्रेशन के मरीजों के लिए एक अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जहां जरूरत की सारी दवाइयां उपलब्ध कराई गए हैं इसके साथ ही जिला अस्पताल और सिम्स अस्पताल में 24 घंटे आइसोलेशन वार्ड के लिए अलग से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. ताकि मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा सके.

जानें इस शहरों का तापमान

  • धमतरी: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम तपमान 42℃ है.
  • बेमेतरा: न्यूनतम तापमान 30℃ और अधिकतम 45℃
  • दुर्ग: न्यूनतम तापमान 29℃ और अधिकतम 43℃
  • रायपुर: न्यूनतम तापमान 30℃ और अधिकतम तापमान 43℃
  • कवर्धा: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम तापमान 44℃
  • बलौदा बाजार: न्यूनतम तापमान 29℃ और अधिकतम तपमान 44℃
  • जांजगीर चांपा: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम तापमान 43℃
  • जगदलपुर: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम 40℃
  • कोंडागाव: न्यूनतम तापमान 24℃ और अधिकतम तापमान 40℃
  • सरगुजा: न्यूनतम तापमान 26.8℃ और अधिकतम तापमान 39.2℃

ABOUT THE AUTHOR

...view details