बिलासपुर: बिलासपुर संभाग की 24 सीटों पर कांटे के मुकाबले में बीजेपी को जहां 10 सीटों पर विजय मिली वहीं कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की. पांच संभागों में बिलासपुर संभाग ही ऐसा संभाग था जहां कांग्रेस ने बाकी जगहों से अच्छा प्रदर्शन किया. नतीजे आने जैसे ही शुरु हुए बिलासपुर संभाग में जितने भी कांग्रेस के दफ्तर थे सब पर सन्नाटा पसर गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता तक उम्मीद नहीं थी कि परिणाम इतने बुरे कांग्रेस के लिए आएंगे.
- अकलतरा से कांग्रेस के राघवेन्द्र कुमार सिंह की जीत
- कटघोरा से बीजेपी के प्रेमचंद पटेल की जीत
- कोटा से कांग्रेस अटल श्रीवास्तव की जीत
- कोरबा से बीजेपी लखनलाल देवांगन की जीत
- खरसिया से कांग्रस के उमेश पटेल की जीत
- चंद्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव की जीत
- जांजगीर चांपा से कांग्रेस के ब्यास कश्यप जीते
- जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू की जीत
- तखतपुर से बीजेपी के धरमजीत सिंह जीते
- धरमजयगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया की जीत
- पामगढ़ से कांग्रेस के शेषराज हरबंश की जीत
- पाली तानाखार से गोंगपा के तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जीते
- बिलाईगढ़ से कांग्रेस की कविता प्राण लहरे की जीत
- बिलासपुर से बीजेपी के अमर अग्रवाल की जीत
- बिल्हा से बीजेपी के धरमलाल कौशिक की जीत
- लोरमी से बीजेपी के अरुण साव की जीत
- बेलतरा से बीजेपी के सुशांत शुक्ला की जीत
- मस्तूरी से कांग्रेस के दिलीप लहरिया की जीत
- मुंगेली से बीजेपी के पुन्नुलाल मोहले की जीत
- मोहला मानपुर से कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी की जीत
- लुंड्रा से बीजेपी के प्रबोध मिंज की जीत
- लैलूंगा से कांग्रेस के विद्यावती सिदार की जीत
- सक्ती से कांग्रेस के चरण दास महंत की जीत