छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur assembly elections Result 2023: बिलासपुर संभाग की तस्वीर साफ, 10 सीटों पर बीजेपी 14 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

LIVE Bilaspur, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates बिलासपुर संभाग की सभी सीटों का रिजल्ट आ गया है. 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस ने 14 सीटों पर कब्जा जमाया है. Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 News Updates

Bilaspur assembly elections live news
बिलासपुर विधानसभा सीट पर रही कांटे की टक्कर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 2, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:58 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर संभाग की सभी सीटों के नतीजे आ गए हैं. यहां कांटे के मुकाबले में बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की जबकी कांग्रेस को 14 सीटों पर विजय मिली है.

बिलासपुर में किन मुद्दों पर लड़ा गया चुनाव: बिलासपुर में बढ़ते क्राइम का मुद्दा सबसे बड़ा चुनावी इश्यू था. बीजेपी ने लगातार इस मुद्दे को हवा दी. मौजूदा कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक शैलेष पांडेय पर बढ़ते क्राइम के मुद्दे पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाया था. इसके अलावा शहर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर भी लोगों में परेशानी देखने को मिली. यह भी चुनावी मुद्दा था. दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से अरपा नदी के साफ सफाई का मुद्दा चुनाव में उठाया गया. कांग्रेस की तरफ से समय समय पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवाज बुलंद की गई. कांग्रेस ने बघेल सरकार के किए गए वादों को चुनावी मुद्दा बनाया.

बिलासपुर सीट के 2018 के नतीजे: बिलासपुर सीट पर छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 में कांग्रेस के शैलेष पांडेय ने जीत हासिल की थी. उन्होंने उस समय के मौजूदा मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल को कांटे की टक्कर में हराया था. साल 2018 के चुनावी नतीजे में बिलासपुर संभाग में कांग्रेस ने साल 2013 के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि कांग्रेस की सरकार बनाने में बिलासपुर संभाग ने अहम भूमिका निभाई.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने 68 सीटें जीती थी. जबकि बीजेपी के खाते में 15 सीटें आई थी. जेसीसीजी को पांच सीटें मिली थी और अन्य के खाते में दो सीटें आई थी.

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details