बिलासपुर: बिलासपुर संभाग की सभी सीटों के नतीजे आ गए हैं. यहां कांटे के मुकाबले में बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की जबकी कांग्रेस को 14 सीटों पर विजय मिली है.
बिलासपुर में किन मुद्दों पर लड़ा गया चुनाव: बिलासपुर में बढ़ते क्राइम का मुद्दा सबसे बड़ा चुनावी इश्यू था. बीजेपी ने लगातार इस मुद्दे को हवा दी. मौजूदा कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक शैलेष पांडेय पर बढ़ते क्राइम के मुद्दे पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाया था. इसके अलावा शहर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर भी लोगों में परेशानी देखने को मिली. यह भी चुनावी मुद्दा था. दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से अरपा नदी के साफ सफाई का मुद्दा चुनाव में उठाया गया. कांग्रेस की तरफ से समय समय पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवाज बुलंद की गई. कांग्रेस ने बघेल सरकार के किए गए वादों को चुनावी मुद्दा बनाया.