छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur: मेरा बॉयफ्रेंड पढ़ने नहीं देता प्लीज पास कर दो सर - my boyfriend does not let me study

10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद अब आंसरशीट का मूल्यांकन चल रहा है. बिलासपुर में आंसरशीट मूल्यांकन के दौरान एक शिक्षक को 10वीं की काॅपी में अजीब नोट लिखा मिला. यह पढ़ने में थोड़ा अजीब था. छात्रा ने ऐसा कुछ लिखा था, जिसे पढ़कर उत्तर पुस्तिका चेक करने वाले को पहले तो गुस्सा आया, लेकिन बाद में इसे इग्नोर करते हुए जितना आंसर सही लिखा गया था उतना नंबर दे दिया.strange note in answer sheet

10th student wrote a strange note
आंसर शीट में लव स्टोरी

By

Published : Apr 19, 2023, 4:21 PM IST

बिलासपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा खत्म होने के बाद आंसरशीट के मूल्यांकन का काम चल रहा है. बिलासपुर के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में दसवीं और बारहवीं की लगभग 1 लाख 60 हजार कॉपी की जांच हो रही है. इसमें 60 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी हैं. इसी तरह एमएलबी स्कूल में भी लगभग 1 लाख 16 हजार कापी जांची जाएगी. यहां रफ्तार एकदम सुस्त है. महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की अपेक्षा मल्टीपरपज स्कूल में शिक्षक तेजी से कॉपी की जांच कर रहे हैं. जांच करते समय इन दिनों आंसर शीट में अजीब अजीब चीजें लिखी हुई मिल रही हैं.

आंसरशीट में मुंगेली की छात्रा ने लिखा था नोट:दसवीं क्लास की एक आंसरशीट के पेज नंबर 8 पर छात्रा ने ऐसा कुछ लिख दिया, जिसे देखकर आंसर शीट चेक करने वाले टीचर को भी गुस्सा आ गया. छात्रा ने आंसर शीट पर लिखा था कि "मेरा बॉयफ्रेंड मुझे पढ़ने नहीं देता. हालांकि इसमें मेरी ही गलती है. मैं दिनभर उससे मोबाइल पर बात करते रहती हूं, इसलिए मैं पढ़ नहीं सकती हूं. मेरी मम्मी मुझे बहुत डांटती भी है. मैं घर में बहुत जिद्दी हूं. किसी की बात नहीं सुनती. इसलिए प्लीज मुझे पास कर दीजिए."


'पास कर देंगे तो मुझे स्कूटी मिल जाएगी':आंसरशीट का मूल्यांकन कर रहे शिक्षक ने इसी छात्रा के आंसरशीट पर एक और नोट देखा, जिसमें उसने अपने आप को काफी ब्रिलियंट स्टूडेंट बताया और अपने टॉपर होने की भी जानकारी दी है. छात्रा ने आंसर शीट पर लिखा है कि "मैं 9वीं में अच्छी स्टूडेंट थी." उसने एक और बात लिखी है, जिसमें उसने बताया है कि "इस बार मैं दसवीं में अगर पास हो गई तो मेरे पापा स्कूटी ले कर देंगे, लेकिन मुझे पता है कि मैं पास नहीं हो पाऊंगी. ऐसी स्थिति में पापा मेरी शादी भी करा देंगे. विज्ञान विषय मेरे लिए कठिन है. अपने स्कूल में मैं सामाजिक अध्ययन विषय की टॉपर भी हूं. इस बार बॉयफ्रेंड के कारण पढ़ नहीं सकी. इसका मुझे बहुत दुख है. अब पढ़ाई के बीच ऐसा काम कभी नहीं करूंगी. बस इस बार आप मुझे पास कर दीजिए सर." छात्रा के नोट्स पढ़कर टीचर को गुस्सा तो आया, लेकिन फिर उन्होंने इसे इग्नोर करते हुए सामान्य तरीके से उसकी काॅपी चेक की.

यह भी पढ़ें- CGBSE board exam 2023: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू, बिलासपुर संभाग के एक लाख 93 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

'ध्वनि प्रदूषण की वजह से नहीं पढ़ सका हूं, पास कर दीजिए':माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. बिलासपुर सहित प्रदेश भर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है. प्रश्नों के जवाब की बजाय आंसरशीट में छात्र-छात्राएं अजीबोगरीब नोट लिख रहे हैं. इससे पहले भी 10वीं के गणित की आंसरशीट में एक छात्र ने नोट लिखा था. उसने लिखा था कि "ध्वनि प्रदूषण की वजह से वह पढ़ नहीं सका है. इसलिए उसे एक्स्ट्रा अंक दिया जाएं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details