छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान, जानिए कहां चुनाव बहिष्कार और ईवीएम में खराबी के कारण हुई वोटिंग प्रभावित - ईवीएम में खराबी के कारण वोटिंग प्रभावित

Chhattisgarh second phase voting बिलासपुर में विकास न होने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है. अब तक गांव के किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाले हैं. इस बीच बिल्हा से कांग्रेस प्रत्याशी लोगों को समझाइश देने पहुंचे. हालांकि ग्रामीण अपनी बातों पर अड़े हुए हैं. वहीं, सूरजपुर में ईवीएम में खराबी के कारण कई पोलिंग बूथों में वोटिंग प्रभावित हुई.

election boycott in Bilaspur
बिलासपुर में चुनाव बहिष्कार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 2:14 PM IST

बिलासपुर में एक गांव के लोगों ने किया बहिष्कार

बिलासपुर/ सूरजपुर/ महासमुंद :बिलासपुर में सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान दे रहे हैं. हालांकि बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बोदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 डडहा में मतदाता मतदान के लिए नहीं पहुंचे हैं. दरअसल, यहां के लोग विकास न होने से नाराज हैं. लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. इस बीच क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंचे और लोगों को मतदान करने के लिए मनाने का प्रयास किया. हालांकि ग्रामीण अभी भी अपनी बातों पर अड़े हुए हैं.

बिल्हा में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार:फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी लोगों को वोटिंग के लिए समझाइश दे रहे हैं. लेकिन अब तक यहां के मतदाता पोलिंग बूथ नहीं पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि बोदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में लगातार समस्याओं के निराकरण की लोग बातें करते हैं. हालांकि यहां विकास न होने से और लोगों की समस्याओं का हल न होने से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. यही कारण है कि ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं. सुबह से ही बिल्हा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिक लोगों को वोटिंग के लिए मना रहे हैं.

मस्तूरी विधानसभा में चुनाव बहिष्कार
रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023: वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की लंबी लाइन
छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, पाटन में चाचा भतीजे में टक्कर
धमतरी चुनाव 2023: लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह, BJP प्रत्याशी रंजना साहू और कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू ने डाला वोट

सूरजपुर में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित:इधर, सूरजपुर में खस्ताहाल सड़क और गंदगी से परेशान वार्डवासियों ने भी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. दरअसल, ये मामला भटगांव विधानसभा के शिवनंदनपुर के वार्ड नम्बर 16 का है. वहीं, प्रतापपुर विधानसभा के पोलिंग बूथ 193 की ईवीएम की बटन टूटने से मतदान बाधित रहा. लगभग 45 मिनिट मतदान प्रभावित रहा. इसके बाद दूसरी मशीन लेकर अधिकारी मतदान केंद्र पहुंचे. साथ ही भटगांव विधानसभा के पोलिंग बूथ 168 की ईवीएम खराब होने के कारण आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा.

महासमुंद में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार: महासमुंद जिले के बसना विधानसभा में ग्राम सीतापुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले ही गांव के बाहर एक पोस्टर लगाया था. पोस्टर में लिखा था कि, "रोड नहीं तो वोट नहीं". ये ग्रामीण सड़क सहित मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण चुनाव का बहिष्कार किया है. यहां के पोलिंग बूथ नंबर 144 सुबह से ही वीरान पड़ा है. बता दें कि सीतापुर गांव में कुल 744 मतदाता हैं. इनमें 355 पुरुष और 389 महिला वोटर हैं. इनके मतदान में भाग नहीं लेने से निश्चित ही प्रत्याशियों के जीत हार पर असर पड़ेगा. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खराब होने के कारण यहां हादसे होते रहते हैं.

महासमुंद में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

मस्तूरी विधानसभा में चुनाव बहिष्कार:बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र में भी दो पोलिंग बूथ सुनसान नजर आए. यहां मतदान केंद्र क्रमांक 146 और मतदान केन्द्र क्रमांक 143 में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. दोनों बूथों में मतदाताओं की संख्या 2160 है. इन बूथों में अब तक एक भी वोटर नहीं पहुंचे हैं. वहीं, दूसरी ओर अधिकारियों की टीम लोगों को मनाने पहुंची है. दरअसल, मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकपुर के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर चुनाव का बहिष्कार किया है. वहीं, मानिकपुर ढेंका के ग्रामीणों ने रोड, नाली, बिजली, पानी की समस्या का निराकरण न होने से परेशान होकर चुनाव का बहिष्कार किया है.

Last Updated : Nov 17, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details