छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ज्वेलरी दुकान में लूट का आरोपी झारखंड के रामगढ़ से गिरफ्तार - chhattisgarh police arrested accused

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट और गोलीकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ बिलासपुर ले गई.

छत्तीसगढ़ में लूट के आरोपी रामगढ़ से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में लूट के आरोपी रामगढ़ से गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 7:46 PM IST

रामगढ़ः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ज्वेलरी दुकान में हुई लूटपाट और गोलीकांड के तीन आरोपियों को रामगढ़ पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ बिलासपुर ले गई.

जानकारी देते बिलासपुर इंस्पेक्टर सलीम

इसे भी पढ़ें-लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर 5 फरवरी को होगी अगली सुनवाई


बिलासपुर के सकरी में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट
25 जनवरी को बिलासपुर के सकरी में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने संचालक के कंधे पर को गोली मार दी थी. आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. घटना के बाद वहां के पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाकर पूरे मामले की छानबीन शुरू की. अपराध के तार झारखंड से जुड़े, जिसके बाद पांच टीम अलग-अलग जगहों पर झारखंड के लिए रवाना हुईं. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित मदद करते हुए बरकाकाना थाना क्षेत्र से अजहर अंसारी, जितेंद्र शर्मा उर्फ छोटू ठाकुर और नजीर अंसारी को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस की मदद की. छत्तीसगढ़ पुलिस तीनों आरोपियों को अपने साथ बिलासपुर ले गई.

बिलासपुर इंस्पेक्टर सलीम ने बताया कि घटना के बाद जानकारी मिली ती की आरोपी झारखंड के रामगढ़ जिले में छिपे हुए हैं. यहां पहुंच कर पुलिस अधीक्षक और बरकाकाना ओपी प्रभारी के साथ-साथ रामगढ़ जिले की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर छापेमारी की और तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details