बिलासपुरःछत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी ( Chhattisgarh Paddy Purchase 2021) शुरू हो चुकी है. बिलासपुर में अवैध रूप से धान भंडारण (Illegal paddy storage in Bilaspur) की शिकायतों पर कार्रवाई लगातार (Administration raids against illegal paddy storage ) जारी है. प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए कोटमीकला,बडेदवरी-देवरीकला, लालपुर, भर्रीड़ाड एवं पतगंवा में 1662 बोरी धान जब्त करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
बालोद में धान खरीदी की शुरूआत, कलेक्टर ने किया शुभारंभ, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
बिलासपुर में अवैध रूप से धान भंडारण की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने गठित संयुक्त जांच दल द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है. जांच दल आज कोटमीकला, बडे़देवरी-देवरीकला, लालपुर, भर्रीड़ाड एवं पतगंवा में अलग-अलग कार्रवाई में संतोष जनक जवाब एवं दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर कुल 1662 बोरी धान जब्त किये हैं. जिमके गोदाम को सील किया गया.
कई जगहों से अवैध धान जब्त
साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड अपूर्व टोप्पो के नेतृत्व में कोटमीकला में प्रवीण जायसवाल के गोदाम से 310 बोरी और जितेन्द्र कुमार के दुकान से 165 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. इसी तरह बडे़देवरी-देवरीकला मे गगन गुप्ता के दुकान से 170 बोरी, लालपुर में दीपक राठौर के दुकान से 400 बोरी धान जब्त किया गया. टोप्पो के नेतृत्व में जांच दल ने आज पतगंवा में चंदु राठौर के बाड़ी में 190 बोरी और अयोध्या राठौर एवं लाला राठौर के बाड़ी में 280 बोरी धान बिना किसी दस्तावेज के पाये जाने पर जब्त किया गया. इसी तरह मरवाही तहसीलदार शशि चौधरी के नेतृत्व में गठित जांच दल ने मंगलवार को ग्राम भर्रीडांड में भूमि स्वामी उमेश के टेंट हाऊस में रखे 147 बोरी धान अवैध पाया गया.
कई राईस मिलों को किया गया सील
ग्राम भर्रीडांड के भूमि स्वामी रामशंकर राय के मिनी राईस मिल में उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज से अधिक धान पाये जाने पर राईस मिल को सील कर दिया (Rice mill sealed after raid) गया है. अवैध धान पर प्रशासन की लगातार कार्यवाही से जिले ने हड़कंप मचा हुआ है.