छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh municipal elections 2021: बिलासपुर के वार्ड 29 संजय नगर से शेख असलम कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित - शेख गफ्फार का निधन

बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव (chhattisgarh municipal elections 2021) में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा शुरू हो गई है. जिन निकायों में उपचुनाव हो रहे है वहां जिला कांग्रेस कमेटियों को प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी दी गई है.

congress
कांग्रेस

By

Published : Dec 1, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 10:27 PM IST

बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव (chhattisgarh municipal elections 2021) में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा शुरू हो गई है. जिन निकायों में उपचुनाव हो रहे है वहां जिला कांग्रेस कमेटियों को प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी दी गई है. बिलासपुर में 1 ही वार्ड में चुनाव हो रहा है जिसमे पूर्व दिवंगत पार्षद के भाई को प्रत्याशी के रूप में चुना गया है

कांग्रेसी क्या बोले

बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर (Ward number 29 Sanjay Gandhi Nagar of Bilaspur) से कांग्रेस ने नगरीय निकाय उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने दिग्गज कांग्रेसी नेता शेख गफ्फार (Congress leader Sheikh Ghaffar) के छोटे भाई शेख असलम को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. बिलासपुर के कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए शेख असलम को उम्मीदवार घोषित (sheikh aslam candidate declared in Sanjay Gandhi Nagar) किया. विजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए शेख गफ्फार ने जो काम किया है वह अतुलनीय है. उनके चले जाने के बाद अब क्षेत्र की सियासत में उनके छोटे भाई असलम को उनकी विरासत का दावेदार बनाया जा रहा है.

दिल का दौरा पड़ने से हुआ था शेख गफ्फार का निधन

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शेख गफ्फार लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग के बाद वोटों की गिनती से पहले अचानक गफ्फार की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन नतीजे वाले दिन ही गफ्फार का निधन हो गया था और जब रिजल्ट आया तो उसमें से गफ्फार विजयी घोषित किए गए थे. क्रमांक 29 संजय नगर की सीट रिक्त पड़ी हुई थी. प्रशासन ने निर्णय लेते हुए संजय नगर वार्ड से चुनाव कराने का फैसला लिया है. जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी द्वारा शेख गफ्फार के छोटे भाई असलम शेख को पार्टी का उम्मीदवार घोषित करना मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि शेख गफ्फार का लंबे समय से क्षेत्र में वर्चस्व रहा. उनकी पहचान एक जन नेता के रूप में की जाती रही है.

बीजेपी से पहले कांग्रेस ने उम्मीदवार की लिस्ट जारी की

यह पहली बार है कि कांग्रेस प्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट भाजपा से पहले जारी कर दी है. भाजपा ने अभी खाता भी नहीं खोला है. प्रदेश में भाजपा इससे पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा करती थी और कांग्रेस आखरी समय पर ही घोषणा कर पाती थी. वार्ड नंबर 29 वैसे तो कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और यहां अब तक कांग्रेस के ही पार्षद रहे हैं. सन 1999 से 2004 तक शेख गफ्फार पार्षद रहे, इसके बाद 2004 से 2009 तक फिर शेख गफ्फार ही पार्षद रहे, 2009 से 2014 तक दिनेश ध्रुव पार्षद रहे. 2014 से 2019 तक रेडू स्टैंडफॉर कार्टन पार्षद रहे रहे हैं.

वार्ड 29 संजय नगर की फैक्ट फाइल

  • वार्ड नंबर 29 संजय गांधी तारबाहर वार्ड में लगभग 7107 मतदाता है
  • पुरुष मतदाता 3538
  • महिला मतदाता 3567
  • पिछले चुनाव में 70 फीसदी मतदान हुआ था
  • कांग्रेस को 3061 मत मिले
  • भाजपा को 657 मत मिले
Last Updated : Dec 1, 2021, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details