बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलावर को पहले चरण के चुनाव के दिन ही बिलासपुर में छापेमार कार्रवाई हुई. बिलासपुर में एक शराब कारोबारी के ठिकाने पर आईटी की रेड पड़ी है. दरअसल, बिलासपुर के सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मेसर्स लीजेंड बॉटलिंग नाम की कंपनी में आईटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि कारोबारी मध्यप्रदेश का रहने वाला है, कारोबारी का शराब से जुड़ा कारोबार है.
IT raid in Bilaspur छत्तीसगढ़ में पहले फेज के चुनाव के दिन बिलासपुर में आईटी की रेड - मेसर्स लीजेंड बॉटलिंग
IT raid in Bilaspur छत्तीसगढ़ में पहले फेज के चुनाव के दिन बिलासपुर में आईटी की रेड पड़ी है. सिरगिट्टी क्षेत्र के शराब कारोबारी के घर छापेमार कार्रवाई की गई ही. बताया जा रहा है कि जिस कारोबारी के घर छापेमार कार्रवाई हुई है, वो एमपी का रहने वाला है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 7, 2023, 5:19 PM IST
यहां पड़ी आईटी की रेड:दरअसल, बिलासपुर के सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया के मेसर्स लीजेंड बॉटलिंग कंपनी में आईटी ने मंगलवार को छापेमारी की,ये कंपनी शराब की कंपनी है. कंपनी का मालिक मध्यप्रदेश का रहने वाला है.आईटी की टीम मंगलवार सुबह करीब 8 बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लांट में पहुंचकर छापेमारी कर रही है. आईटी की टीम के साथ बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर पहुंचे थे. फिलहाल आईटी की टीम कंपनी के दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें कि इन दिनों लगातार छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की रेड पड़ रही है. कई शराब कारोबारियों के घर छत्तीसगढ़ में चुनावे से पहले छापेमार कार्रवाई की गई है. इसे लेकर ईडी आईटी की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी भी हो रही है. जहां एक ओर कांग्रेस छापेमार कार्रवाई को केन्द्र के इशारों पर होना बता रही है. वहीं, बीजेपी ने भी छत्तीसगढ़ सरकार को घोटालों की सरकार कहा है.