बिलासपुर:दुर्ग के चंदूलाल मेडिकल कॉलेज मामले में MCI ( मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. MCI ने अपनी रिपोर्ट में कॉलेज में ज्यादातर कमियों को दूर करने की बात कही थी. मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नए सिरे से कॉलेज की जांच के आदेश दिए हैं.
बिलासपुर : चंदूलाल मेडिकल कॉलेज की नए सिरे से होगी जांच, हाईकोर्ट ने दिए आदेश - chandulal chandrakar medical college news
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज को मान्यता नहीं दी थी, जिस पर अब हाईकोर्ट ने कॉलेज की फिर से जांच कराने के आदेश दिए हैं.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने मामले में अब नए सिरे से जांच के आदेश दिए हैं. अब कॉलेज की जांच स्वायत्त कमेटी करेगी. याचिकाकर्ता को कमेटी के सदस्यों के नाम तय करने के लिए समय दिया गया है. वहीं मामले की अगली सुनवाई बुधवार को तय हुई है.
बता दें कि बीते दिनों मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज को मान्यता नहीं दी थी, जिसे लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाईकोर्ट के सामने याचिका प्रस्तुत की.