बिलासपुर: CIMS में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट समय पर नहीं देने के मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने राज्य शासन को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. केस की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पीपी साहू की डिवीजन बेंच में की गई.
बता दें कि बिलासपुर के CIMS अस्पताल में मृतकों के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में देरी की लगातार शिकायतें आ रही थी. जिसपर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा है. हाई कोर्ट ने मामले में CIMS प्रशासन और राज्य सरकार से पूछा है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में अनावश्यक देरी क्यों हो रही है?
पढ़ें- राजनांदगांव: महाराष्ट्र से लौटा एक और युवक मिला कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में सिम्स अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत होने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा. 20 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिलासपुर लौटे एक मजदूर ने सिम्स में दम तोड़ दिया था. दरअसल ये मजदूर मस्तूरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरा हुआ था, जहां उसे सर्दी-खांसी और सांस लेने में तकलीफ की बात सामने आई. फिर उसे आनन-फानन में सिम्स में भर्ती कराया गया था. सैंपल जांच के लिए रायपुर AIIMS भेज दिया गया है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
बिलासपुर में हाल ही में कोरोना के मामले आने के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट है. पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर मरीज दूसरे राज्यों से आए हुए मजदूर हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है.