छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bilaspur high profile rape case: उद्योगपति पिता ने 9 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, मां ने CWC पर बच्ची के मर्डर की साजिश रचने का लगाया आरोप

chhattisgarh high profile rape case: CWC के खिलाफ बिलासपुर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी महिला के समर्थन में आए आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बल पूर्वक प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट के सामने से हटाया. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) पर बच्ची को दो महीने से बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए महिला शनिवार से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रही थी. महिला का आरोप है कि बच्ची के साथ उसके पिता (बच्ची के पिता) ने ही दुष्कर्म किया. जिसकी FIR के बाद CWC ने अक्टूबर में बच्ची को अपनी कस्टडी में लिया और तब से बच्ची को छोड़ नहीं रहे हैं. allegation on cwc bilaspur

chhattisgarh high profile rape case
बिलासपुर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष के घर के बाहर हंगामा

By

Published : Dec 26, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 2:28 PM IST

छत्तीसगढ़ में हाईप्रोफाइल रेप केस

बिलासपुर:एडिशनल एसपी राहुलदेव शर्मा ने बताया " दो दिन से एक महिला अपनी बेटी को CWC से मांग करते हुए धरने पर बैठी थी. महिला रविवार रात को अपने परिजनों के साथ चली गई. उसके समर्थन में आप पार्टी के कुछ लोग अनावश्यक रूप से बैठे हुए थे. प्रशासन के निर्देश पर इन्हें हटाया गया है. अभी हटाया जा रहा है. आगे कार्रवाई की जाएगी. chhattisgarh high profile rape case

महिला के समर्थन में आप कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे: कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी महिला ने बिलासपुरवासियों से अपनी बच्ची के लिए मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद महिला को न्याय दिलाने आप नेता प्रियंका शुक्ला व दूसरे लोग भी महिला के समर्थन में आ गए हैं. रविवार रातभर वे लोग महिला के साथ खुले आसमान के नीचे बैठे रहे. इस दौरान कुछ लोग CWC के अध्यक्ष असीम मुखर्जी के घर के बाहर पहुंचे और CWC मुर्दाबाद और चोर है के नारे भी लगाने लगे. Uproar outside Bilaspur CWC president house

CWC कैसे पहुंची बच्ची:महिला ने बताया "20 अक्टूबर को बच्ची के साथ उसके पति यानी बच्ची के पिता द्वारा दुष्कर्म करने की FIR करवाई थी. 22 अक्टूबर को बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी अपने साथ लेकर गई. तब से बच्ची वहीं है. जब भी बच्ची को लेने जाते हैं. मामले को टाल दिया जाता है." महिला ने CWC पर बच्ची को जान से मारने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए CWC पर कार्रवाई की मांग की. chhattisgarh high profile rape case

बच्ची के पिता पर दुष्कर्म का आरोप:महिला ने बच्ची के पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने बताया "उसका पति कारोबारी है. उनकी शादी साल 2008 में फैक्ट्री संचालक से हुई थी. शादी के बाद उनकी बेटी हुई लेकिन उनके बीच संबंध ठीक नहीं थे. आए दिन उनके बीच विवाद होता था. बीते जुलाई माह से उसके पति की नीयत बेटी पर बिगड़ गई और उसने बेटी के साथ गलत हरकत की. जब मैंने इसका विरोध किया तो पति ने मारपीट की. जिसके बाद अपनी 9 साल की बेटी को लेकर बिलासपुर में अपने मायके में आकर रहने लगी. कुछ दिनों बाद पति मिलने के लिए मायके आने लगा. यहां पर बच्ची के साथ उसका अच्छा व्यवहार था. जिससे बेटी को वो अपने साथ बाहर घुमाने के लिए ले जाने लगा. अक्टूबर माह में बच्ची ने बताया कि पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया था."

Bhilai News छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में बीएसएफ जवान गिरफ्तार

FIR के 2 महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं: महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी पारुल माथुर से की. महिला की शिकायत सुनकर एसएसपी ने FIR लिखने का निर्देश दिया. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. बच्ची को CWC के हवाले कर दिया गया. पीड़ित बच्चा का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. लेकिन बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने अपनी कस्टडी में ही रखा. जिसके बाद महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. कोर्ट ने 1 हफ्ते के भीतर मामले का निराकरण करने का निर्देश दिया था. लेकिन बच्ची को मां के सुपुर्द नहीं किया गया. allegation on cwc bilaspur

बच्ची की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला:CSP संदीप पटेल ने बताया " महिला ने कुछ दिनों पहले महिला थाने में पॉक्सो के तहत केस दर्ज कराया था. मामले में आरोपी पकड़ाया नहीं है. उस पर जांच चल रही है. महिला की मांग है कि CWC के संरक्षण में रखी हुई बच्ची उसे सौंप दें. उसी संबंध में महिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी है. "

दंतेवाड़ा में नाबालिग से रेप के बाद हत्या का केस, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्र कैद की सजा

पुलिस ने बताया फर्जी नहीं है केस:CWC की तरफ से फर्जी केस दर्ज करने के सवाल पर सीएसपी संदीप पटेल ने कहा " पॉक्सो केस में महिला और बच्ची का बयान दर्ज होता है. बच्ची का 164 के तहत बयान दर्ज हुआ है. बच्ची की मां का भी बयान लिया गया है. उसके बाद कैसे कहा जा सकता है कि फर्जी केस है. फर्जी केस नहीं है. पुलिस ने मामले में पूरा बयान लेकर केस दर्ज किया है. 164 के बयान में ये पुष्टि भी हुई है. जिसने भी कहा है ये गलत है. इंवेस्टिगेशन का अधिकार सिर्फ पुलिस को है. पुलिस जांच कर रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. "

Last Updated : Dec 26, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details