बिलासपुर: डॉक्टर सियाराम साहू की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. डॉ. सियाराम साहू की जुलाई 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति हुई थी. भाजपा की सरकार में सियाराम साहू की नियुक्ति बतौर अध्यक्ष 3 साल के लिए हुई थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद उन्हें पिछले साल इस पद से हटा दिया गया.
राज्य सरकार के इस फैसले को सियाराम ने अपने वकील यूएनएस देव के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती दी है. अपनी याचिका में सियाराम ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सरकार पर द्वेषपूर्ण उन्हे पद से हटाने का आरोप लगाया है.