छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Coal Levy Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज - मनी लॉन्ड्रिंग केस

Coal Levy Scam पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोयल लेवी स्कैम के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शामिल होने के आरोप में ईडी ने सौम्या चौररिया को गिरफ्तार किया था. जस्टिस पी सैम कोशी की सिंगल बेंच ने मामले में पहले ही सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया है. इस मामले में लम्बी सुनवाई के बाद फैसले को रिजर्व रखा गया था. money laundering case

Chhattisgarh High Court
सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज

By

Published : Jun 23, 2023, 7:14 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया है. मामले की सुनवाई बहस के बाद पूरी हो गई थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने डिसीजन रिजर्व कर लिया था. सौम्या चौरसिया ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताते हुए हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. कोल परिवहन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

रीजनीतिक नफरत के चलते ईडी ने की करवाई:सौम्या चौरसिया के वकील ने बताया कि"याचिका में सौम्या चौरसिया ने कोर्ट को बताया है कि उनके ठिकानों पर ईडी ने तीन-तीन बार छापे मार कार्रवाई की. बैंक लॉकर खोल कर देखा, बैंक खाता और अन्य स्थानों पर भी छापे मार कार्रवाई में ईडी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ था. लेकिन बावजूद इसके ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. राजनीतिक द्वेष की वजह से उन पर कार्रवाई की गई है. इसलिए सौम्या ने कोर्ट से मांग की है कि उन पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें खारिज करने की मांग की गई है."

Chhattisgarh Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में ईडी का बड़ा एक्शन, आरोपियों की 152 करोड़ की संपत्ति को कब्जे में लिया
Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ में ईडी एक्शन की इनसाइड स्टोरी, जानिए अब तक क्या क्या हुआ ?
ED Raid in Korba: ईडी की कोरबा में दबिश, माइनिंग विभाग में खंगाल रही दस्तावेज, कोरबा से जुड़े कोल स्कैम के तार !

मनी लॉन्ड्रिंगकेस में हुई है गिरफ्तारी:पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के कोल माफिया और राज्य के कई प्रशासनिक अधिकारियों के घर, दफ्तर और उनके ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. इस छापेमार कार्रवाई में ईडी ने कई अधिकारियों को गिरफ्तार भी किया है. राज्य लोक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को भी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से वह रायपुर की जेल में बंद है. गिरफ्तारी के बाद सौम्या चौरसिया ने रायपुर की अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की थी. सुनवाई के बाद रायपुर कोर्ट ने इस आवेदन को खारिज कर दिया था. रायपुर कोर्ट में आवेदन खारिज होने के बाद निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. जमानत याचिका दायर होने के बाद हाई कोर्ट में याचिका की सुनवाई लगातार चलती रही और पूरी हो गई थी. जिस पर आज फैसला आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details