बिलासपुर: PSC प्री परीक्षा 2020 में पूछे गए प्रश्नों को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए 18 अक्टूबर को होने वाली मेंस की परीक्षा पर रोक लगा दी है.
केस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कहा कि PSC प्री की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर अभी सुनवाई चल रही है, इसलिए मेंस की परीक्षा आयोजित करना उचित नहीं है. हाईकोर्ट ने आगामी आदेश तक मेंस की परीक्षा पर रोक लगा दी है. पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने की.
पढ़ें:ऋचा जोगी जाति मामला: भाई ऋषभ साधु ने पेश किए दस्तावेज, 12 अक्टूबर को फिर से पेशी
संशोधित मॉडल आंसर में गलत करार दिया गया