छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CBI करेगी 1 हजार करोड़ रुपए घोटाला मामले की जांच, हाईकोर्ट ने दिए आदेश - orders CBI to investigate Rs 1000 crore scam

समाज कल्याण विभाग से जुड़ी 1 हजार करोड़ रुपए भ्रष्टाचार मामले की जांच को हाईकोर्ट ने CBI को सौंप दिया है.

फाइल
फाइल

By

Published : Jan 30, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 8:32 PM IST

बिलासपुर: 1 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में दायर रिट याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. मामले में दायर रिट याचिका को जनहित याचिका के रूप में सुना गया. जस्टिस प्रशांत मिश्रा और पीपी साहू की डिविजन बेंच ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. साथ ही मामले में सीबीआई को एक हफ्ते में FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने अपनी इन निर्देशों के साथ याचिकाकर्ता कुंदन सिंह ठाकुर की मामले में दायर याचिका को निराकृत कर दिया है.

CBI करेगी 1 हजार करोड़ रुपए घोटाला मामले की जांच

क्या है पूरा मामला

मामला समाज कल्याण विभाग से जुड़ा है, जिसमें याचिकाकर्ता कुंदन सिंह ठाकुर की ओर से आरोप लगाया गया था कि राज्य स्त्रोत निःशक्त जन संस्थान केवल कागजों में बनाई गई है. इसमें याचिकाकर्ता और अन्य लोगों को कर्मचारी बताकर सभी भत्तों के साथ वेतन आहरित किया जाता था. इस जन संस्थान के माध्यम से निःशक्तजनों को प्रशिक्षण दिया जाना और उन्हें बेहतर जीवन उपलब्ध कराए जाने की कवायद की जाती थी, लेकिन यह सब कुछ कागजों में था. बीते दस सालों में इस संस्थान के माध्यम से अब तक एक हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.

हाईकोर्ट ने क्या कहा

हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही दोषियों पर FIR दर्ज करने के साथ ही 15 दिन के भीतर मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को भी जब्त करने के आदेश भी दिए हैं. CBI से कहा है कि वे आगे निर्देशों की जरूरत पड़ने पर कोर्ट के समक्ष आवेदन लगा सकते हैं.


केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह पर भी आरोप
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कई लोगों को पक्षकार बनाया है, जिसमें रिटायर्ड CS, रिटायर ACS, पूर्व IAS बीएल अग्रवाल, सतीश पांडेय, पीपी सोटी, राजेश तिवारी, अशोक तिवारी, हेमंत खलखो, एमएल पांडेय और पंकज वर्मा के नाम शामिल हैं. बता दें कि याचिकाकर्ता ने रेणुका सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. रेणुका सिंह पहले राज्य स्त्रोत निःशक्त जन संस्थान की चेयरमैन थी. और फिलहाल केंद्रीय मंत्री है उन्हें भी याचिका में पक्षकार बनाया गया है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details