छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण मामले की सुनवाई 13 जुलाई तक बढ़ी - बिलासपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रायपुर स्थित बूढ़ातालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ा दिया है. अब इस मामले में सुनवाई 13 जुलाई को होगी.

chhattisgarh high court
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

By

Published : Jul 9, 2020, 5:19 PM IST

बिलासपुर:हाईकोर्ट ने गुरुवार को राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ातालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट मामले में सुनवाई को 13 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर अजित डेगवेकर की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. 13 जुलाई को मामले में अंतिम सुनवाई होगी.

बता दें, राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ातालाब के आसपास सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. कई दिनों पहले जलकुंभी हटाने के नाम पर शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अचानक सौंदर्यीकरण में बदल गया था. इस सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत बूढ़ातालाब से लगे ऐतिहासिक माधवराव सप्रे स्कूल और दानी गर्ल्स स्कूल के मैदानों को छोटा किया जा रहा है.

बिना टेंडर काम जारी

प्रशासन के इस प्रोजेक्ट का विरोध इलाके के स्थानीय लोगों द्वारा लगातार किया जा रहा है. नगर निगम इस काम को तेजी से पूरा करने में जुटा हुआ है. इसे देखते हुए रायपुर सांसद सुनील सोनी और बीजेपी की ओर से नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल आपत्ति जताई गई थी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर अजित डेगवेकर की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर किया गया. याचिका में कहा गया है कि प्रोजेक्ट का काम बिना टेंडर जारी किए ही चल रहा है. साथ ही प्रोजेक्ट के काम को लॉकडाउन की स्थित में रात को चुपचाप अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ें:-महाधिवक्ता कार्यालय में गुरुवार से काम होगा चालू , आदेश जारी

मामले में पिछली सुनवाई के दौरान नगर निगम रायपुर ने अपने शपथ पत्र में कहा था कि सौंदर्यीकरण के बाद बूढ़ातालाब का व्यवसायीकरण नहीं करेंगे. यह पूरा मामला आज चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और जस्टिस पीपी साहू की डिवीजन बेंच में लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details