बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने परमिट मामले में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर रायपुर आरटीओ को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने जल्द से जल्द पूरा स्टाफ बदलने का आदेश भी दिया. इसके साथ ही रायपुर के खमतराई थाना प्रभारी को भी 10 बजे हाजिर न होने पर नाराजगी जताते हुए 25 मिनट तक कोर्ट रूम में ही रहने के निर्देश दिए. कोर्ट ने सड़क परिवहन अधिकारी कार्यालय में हो रही गड़बड़ी और परमिट को लेकर फर्जीवाड़े की शिकायत के मामले में चल रही सुनवाई के दौरान आदेश जारी किया है. कोर्ट ने आरटीओ रायपुर के एक कर्मचारी के सालों से एक ही जगह पर टिके होने को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारी को फटकार भी लगाई.
रायपुर के आरटीओ का मामला: सड़क परिवहन अधिकारी कार्यालय रायपुर में हो रही गड़बड़ी और परमिट को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. सुनवाई में कोर्ट ने उपस्थित आरटीओ अधिकारी कीर्तिमान सिंह ठाकुर को कड़े शब्दों में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के निर्देश दिए, इसके अलावा आरटीओ का पूरा स्टाफ बदलने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए गड़बड़ी को रोकने सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं. आरटीओ स्टाफ के एक कर्मचारी के सालों से एक ही जगह टिके होने की बात पर आश्चर्य जाहिर करते हुए उन्हें भी बदलने के निर्देश दिए हैं.