छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हाई कोर्ट कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुंचे चकरभाठा

बिलासपुर के चकरभाठा में बन रही हाई कोर्ट कॉलोनी का निरीक्षण करने के लिए खुद चीफ जस्टिस रमेश सिंह पहुंचे. देखिए उसके बाद उन्होंने क्या कहा ?

Chief Justice inspect the High Court Colony in Chakarbhantha
हाई कोर्ट कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुंचे चकरभाठा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 10:45 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट चीफ जस्टिस ने सोमवार को हाई कोर्ट आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण किया. चीफ जस्टिस रमेश सिंह ने पाया की हाई कोर्ट कर्मचारियों ने कॉलोनी में चल रहे काम में जो सामान रखे हैं,वो बेतरतीब हैं. चीफ जस्टिस ने चकरभाठा में बने रहे निर्माणाधीन भवनों के अधूरे काम को जल्द पूरा करने की बात कही. चीफ जस्टिस ने कहा कि जिस तरह से सामानों को फैला कर रखा गया है. उससे हादसों का डर बना रहता है. हादसों के टालने के लिए जो भी निर्माण से जुड़ा सामान है उसे सही जगह पर रखा जाए.

चीफ जस्टिस पहुंचे निरीक्षण करने: हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण करते ही रमेश सिंह लगातार प्रदेश के जिला न्यायालयों का दौरान कर रहे हैं. जस्टिस रमेश सिंह राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और अन्य संबंधित न्यायालय का निरीक्षण भी कर रहे हैं. अपने औचक निरीक्षण में चीफ जस्टिस लगातार व्यवस्था में सुधार लाने की बात दोहरा रहे हैं. चीफ जस्टिस का कहना है कि व्यवस्था में सुधार भी लाया जाए और पेंडिंग केसों को भी जल्द से जल्द निपटाया जाए. रमेश कुमार सिन्हा लॉ ऑफिसर सहित वकीलों के लिए हाई कोर्ट में सर्व सुविधा युक्त स्थान मुहैया कराने पर भी जोर दे रहे हैं.

हाईकोर्ट कर्मचारियों के लिए बन रही है कॉलोनी: शहर के चकरभाटा इलाके में हाईकोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर बन रहा है. चीफ जस्टिस रमेश सिंह सोमवार को बन रहे आवासीय परिसर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि समय पर काम पूरा होना चाहिए और जो भी दिक्कतें मकानों को लेकर उसे ठीक किया जाए. निरीक्षण के दौरान मकानों में सीपेज और दीवारों में दरारों की समस्या भी पकड़ी गई जिसे दूर करने के निर्देश दिए गए.

कोरबा में सुशासन दिवस पर किसानों की बल्ले बल्ले, नए साल से पहले मिला डबल धान बोनस
हसदेव जंगल को उजाड़ने का आरोप विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर लगाया, कह दी ये बड़ी बात
कोरबा में फिर लौट रहा है कोरोना, कोविड के नए वैरिेएंट से बचने के क्या हैं इंतजाम ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details