छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में नाबालिग लड़की अपनी मर्जी से कहीं जाए तो यह अपहरण नहीं- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट - पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद आरोपी को रिहा करने का फैसला

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर (minor girl goes anywhere in love affair its not kidnapping) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि प्रेम प्रसंग में कोई नाबालिग लड़की अगर अपनी मर्जी से माता-पिता को छोड़कर कहीं जाए, तो यह अपहरण नहीं है. कोर्ट ने इसे किडनैपिंग का अपराध नहीं माना है.

chhattisgarh high court bilaspur
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर

By

Published : Apr 13, 2022, 3:55 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने प्रेम प्रसंग के मामले में सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने कहा कि प्रेम प्रसंग में अगर कोई नाबालिग लड़की अपनी मर्जी से माता पिता को छोड़कर किसी के साथ जाती है तो इस सूरत में यह अपहरण का अपराध नहीं बनता. हाईकोर्ट ने इसी आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद आरोपी की सजा को निरस्त कर उसे रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि नाबालिग लड़की यदि अपनी मर्जी से प्रेम संबंध के चलते किसी युवक के साथ जाती है तो किडनैपिंग का केस दर्ज नहीं किया जाेगा.

हाईकोर्ट ने बलौदाबाजार कोर्ट का फैसला पलटा: ये पूरा मामला बलौदाबाजार के कसडोल इलाके का है. जहां अनिल रात्रे नाम के शख्स को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार ने पॉक्सो एक्ट के तहत अपहरण की धाराओं में सजा सुनाई थी. 11 मई 2017 को रात में एक नाबालिग लड़की घर से गायब हो गई थी. इस केस में 12 मई 2017 को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. उसके बाद 6 मई 2018 को नाबालिग लड़की को बरामद किया गया. तब तक लड़की ने अनिल रात्रे से शादी कर ली थी और दोनों का तीन महीने का बच्चा भी था. इस केस में युवती ने बयान दिया कि उसका अनिल रात्रे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसलिए वह उसके साथ चली गई थी.

दुष्कर्म पीड़िता को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति

इस पूरे केस में कोर्ट ने बलौदाबाजार कोर्ट के फैसले को पलट दिया और जेल में बंद युवक को रिहा करने का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि पॉक्सो एक्ट क्या है. इस एक्ट को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने साल 2012 में तैयार किया था. इस कानून का नाम पॉक्सो एक्ट 2012 दिया गया. इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details