बिलासपुर: रायपुर ऑटो एक्सपो में वाहन खरीदी पर छूट दी जा रही है. यह डिस्काउंट टैक्स पर दी जा रही है. यह मामला बुधवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में पहुंचा. याचिका में बताया गया कि रायपुर में 24 मार्च से 5 अप्रैल तक ऑटो एक्सपो चल रहा है. इसमें एक ऑफर वाहन पर लाइफ टाइम टैक्स से जुड़ा हुआ है. याचिकाकर्ता की दलील थी कि एक कंपनी सिर्फ रायपुर में वाहनों की खरीदी के वक्त टैक्स पर छूट दे रही है. ऐसे गाड़ियों पर छूट दी जा रही है जिस पर सिर्फ रायपुर आरटीओ से जारी ट्रेड सर्टिफिकेट रिलीज हुआ है. ऐसे में दूसरे जिले के ऑटोमोबाइल कंपनियों को नुकसान होगा.
जानिए क्या है पूरा मामला: एक्सपो के लिए राज्य सरकार ने 23 मार्च को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था. नोटिफिकेशन में रायपुर आरटीओ से जारी ट्रेड सर्टिफिकेट वाले गाड़ियों की खरीदी पर वाहनों के लाइफटाइम टैक्स में 50% की छूट की घोषणा की गई थी. इस मामले को लेकर अंबिकापुर के ऑटोमोबाइल्स और कोरबा के सत्यदेव ऑटो मोबाइल्स के संचालक समेत 5 अन्य लोगों ने हाईकोर्ट में केस दायर किया था. पीटिशन में याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि इस तरह की व्यवस्था से दूसरे जिले के ऑटोमोबाइल कंपनी को नुकसान होगा. केवल रायपुर आरटीओ से जारी ट्रेड सर्टिफिकेट वाले वाहनों को टैक्स में छूट देने से बाकी जिलों के ऑटोमोबाइल कंपनी की बिक्री पर असर पड़ेगा. इस तरह से उन्हें आर्थिक नुकसान होगा. जो कि गलत है.