गौरेला पेंड्रा मरवाही : स्वास्थ्य सेवाओं में कसावट लाने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में दौरा किया.जहां उन्होंने जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के साथ बेलपत, आमाडांड़, बसंतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं पेंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पूरे जिला अस्पताल के हर एक वार्ड और जिला अस्पताल में मिल रही हर सुविधाओं का व्यक्तिगत निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ डॉक्टरों की कमी की बात स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द स्टाफ की कमी को पूरा करने की बात कही.
मरीजों से सेवाओं का लिया फीडबैक: अस्पताल दूसरी बिल्डिंग में संचालित होने और खुद की बिल्डिंग ना होने की बात पर उन्होंने कहा कि '' जिला अस्पताल स्वीकृत होने के बाद वर्ष 2021 में ही स्वीकृति मिली थी. बाद में किन्ही कारणों से जिला अस्पताल नहीं बन पाया. आने वाले वित्तीय वर्ष में जिला अस्पताल बनाए जाने के लिए बजट में प्रस्ताव दिया जाएगा. इस दौरान प्रसन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रयोगशाला कक्ष, शल्यक्रिया कक्ष, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, भोजन कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होने इलाज कराने आए मरीजों से लैब जांच की रिपोर्ट समय पर प्राप्त होने, निःशुल्क इलाज, निःशुल्क दवा मिलने और भर्ती मरीजों को मैन्यु के अनुसार भोजन प्राप्त होने के बारे में पूछताछ की.