छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gaurela pendra marwahi : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सचिव का गौरेला दौरा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिले में मानव संसाधन की कमी की बात स्वीकारते हुए शीघ्र ही व्यवस्था बनाने की बात कही.साथ ही साथ जिला स्वास्थ्य केंद्र में कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

Gaurela pendra marwahi
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सचिव का गौरेला दौरा

By

Published : Jan 11, 2023, 8:08 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : स्वास्थ्य सेवाओं में कसावट लाने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में दौरा किया.जहां उन्होंने जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के साथ बेलपत, आमाडांड़, बसंतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं पेंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पूरे जिला अस्पताल के हर एक वार्ड और जिला अस्पताल में मिल रही हर सुविधाओं का व्यक्तिगत निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ डॉक्टरों की कमी की बात स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द स्टाफ की कमी को पूरा करने की बात कही.

मरीजों से सेवाओं का लिया फीडबैक: अस्पताल दूसरी बिल्डिंग में संचालित होने और खुद की बिल्डिंग ना होने की बात पर उन्होंने कहा कि '' जिला अस्पताल स्वीकृत होने के बाद वर्ष 2021 में ही स्वीकृति मिली थी. बाद में किन्ही कारणों से जिला अस्पताल नहीं बन पाया. आने वाले वित्तीय वर्ष में जिला अस्पताल बनाए जाने के लिए बजट में प्रस्ताव दिया जाएगा. इस दौरान प्रसन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रयोगशाला कक्ष, शल्यक्रिया कक्ष, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, भोजन कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होने इलाज कराने आए मरीजों से लैब जांच की रिपोर्ट समय पर प्राप्त होने, निःशुल्क इलाज, निःशुल्क दवा मिलने और भर्ती मरीजों को मैन्यु के अनुसार भोजन प्राप्त होने के बारे में पूछताछ की.

ये भी पढ़ें- 700 पदों के लिए निकली बंपर वैकैंसी

खुद की खाने की जांच :आर प्रसन्ना ने भोजन कक्ष में जाकर मरीजों के लिए तैयार किए गए भोजन की थाली का अवलोकन किया. खुद दाल और सब्जी चखकर गुणवत्ता की जांच की. उन्होने दाल पतली होने पर गाढ़ी दाल बनाने और आहार तालिका के अनुसार भोजन तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही लगभग 1 माह से जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट नहीं होने से छोटे-मोटे ऑपरेशन भी नहीं हो सकने की बात स्वीकारी. प्रसन्ना ने शीघ्र ही स्पेशलिस्ट के पद स्थापना करने की बात कही. स्वास्थ्य सचिव ने पेंड्रा के आमाडांड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था एवं स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि वहां व्यवस्था अच्छी पाई गई साथ ही स्टाफ सेल्फ मोटिवेटेड है जो अन्य लोगों के लिए भी अनुकरणीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details