छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतागढ़ टेपकांडः पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार की याचिका पर सुनवाई टली - पुनीत गुप्ता

रायपुरः बिलासपुर हाईकोर्ट ने अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता और तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पंवार की याचिका की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है.

बिलासपुर हाईकोर्ट [फाइल फोटो़

By

Published : Feb 11, 2019, 1:21 PM IST

इस मामले की सुनवाई अब 21 फरवरी को होगी. बता दें कि डॉ पुनीत गुप्ता और मंतूराम पंवार ने अपने खिलाफ एफआईआर और एसआईटी जांच के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. जस्टिस सावंत की एकल पीठ मामले की सुनवाई करेगी.
5 लोगों पर एफआईआर दर्ज
बता दें कि किरणमयी नायक ने अंतागढ़ के तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी सहित पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ताा और पूर्व पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है.
क्या था मामला
अंतागढ़ सीट खाली होने के बाद 12 सितंबर 2014 को वहां उप-चुनाव हुआ. चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा 13 उम्मीदवार मैदान में थे. नाम वापसी की समय सीमा गुजरने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने चुनाव न लड़ने की घोषणा ऐसे समय की जब कांग्रेस दूसरा उम्मीदवार खड़ा नहीं कर सकती थी. उप-चुनाव के एक साल बाद दिसंबर 2015 में मीडिया में अंतागढ़ चुनाव में हुई खरीद-फरोख्त का खुलासा करने वाला टेप सामने आया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के शामिल होने के आरोप लगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details