बिलासपुर:हाईकोर्ट में मजदूरों के लिए ट्रेनों और बसों की व्यवस्था किए जाने की मांग पर याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. याचिका पर पिछली बार सुनवाई करते हुए अदालत ने राज्य शासन से श्रमिकों के लिए खाने और रुकने की क्या व्यवस्था है, इसको लेकर जवाब-तलब किया था. जिसके बाद सोमवार को इस मामले पर राज्य शासन और बिलासपुर नगर निगम ने अपना जवाब उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया है. मामले पर 9 जून यानी मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी.
बिलासपुर में प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था नहीं
बता दें कि बिलासपुर के संजय गुप्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि हर राज्य में श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन बिलासपुर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. याचिका में बिलासपुर से भी श्रमिक ट्रेन चलाने की मांग उठाई गई थी. वहीं कम से कम जिन राज्यों से श्रमिक ट्रेनें चल रही है, उनकी बिलासपुर स्टेशन में स्टॉपेज की मांग की गई है, ताकि प्रवासी मजदूर अपने राज्य पहुंच सकें.
पढ़ें- रायपुर: आज से खुले धार्मिक स्थल, पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फिलहाल मॉल्स को अनुमति नहीं