बिलासपुर:नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ETV भारत से खास चर्चा करते हुए प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से बातचीत के अंश
सवाल: प्रदेश में कोरोना के मामले भयावह होते जा रहे हैं. विपक्ष की आगे की क्या रणनीति है ?
जवाब:कोरोना संक्रमण को रोकने में राज्य सरकार विफल हो गई है. इसमें सबसे बड़ी बात ये सामने आ रही है कि मामला सिर्फ प्रवासी मजदूरों तक सीमित नहीं है. अब पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, नायब तहसीलदार भी संक्रमित हो गए हैं. इसका मुख्य कारण है कि उनके पास सुरक्षा संसाधनों की कमी है. न इनके पास PPE किट है न ही पर्याप्त मास्क हैं और समय पर जांच भी नहीं हो रही है. लैब बनाने की बात तो की जा रही है लेकिन लैब बनाए नहीं जा रहे हैं. आने वाले समय में स्थिति भयावह होगी.
सवाल: प्रदेश के तमाम अस्पतालों में मरीज फुल हो गए हैं, ऐसे में निजी हॉस्पिटल की तकफ लोग रुख कर रहे हैं.
जवाब:लगभग 2000 बेड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके कारण बेड की संख्या कम हो रही है, सरकार को समय रहते नए अस्पताल की व्यवस्था करना जरूरी है, ताकि मरीजों का इलाज हो सके. अभी कुछ जिलों में ही कोविड-19 अस्पताल खोले गए हैं. अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है, लेकिन सरकार इस ओर कोई काम नहीं कर रही है.