बिलासपुर: ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से लगातार लोग जुड़ रहे हैं. बस्तर, सरगुजा के बाद अब बिलासपुर में भी लोग हमारी इस मुहिम से जुड़े हैं. संस्कारधानी बिलासपुर में स्कूली बच्चों ने हमारे अभियान में हिस्सा लिया और उनका साथ दिया छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय ने.
नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े छॉलीवुड स्टार शहर के भारत माता स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने हमारी मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से प्रभावित होकर अरपा को बचाने का संकल्प लिया और अरपा नदी के किनारे पौधरोपण के साथ-साथ नदी की सफाई के लिए उन्होंने अपने स्कूल से पदयात्रा की.
ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' स्कूली बच्चे जब रैली निकाले तो ' ETV भारत की मुहिम को हमने है जाना, अरपा को बचाने हमें है जाना' के नारे लगाए.
हमारी मुहिम से जुड़े छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय भी मुहिम से जुड़े
वहीं हमारी इस मुहिम में तब चार चांद लग गए, जब बच्चों के साथ अपनी भागीदारी पेश करने छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय सामने आए. इस बीच छॉलीवुड स्टार ने हमसे बातचीत करते हुए कहा कि वो पूरे प्रदेश में ETV भारत की इस मुहिम को देखकर खासा प्रभावित हैं. अखिलेश ने कहा कि वो आगे भी ETV भारत के इस मुहिम के साथ रहेंगे.
स्कूली बच्चों ने निकाली रैली