छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट सेंटर मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, केंद्र-राज्य सरकार से जवाब-तलब - जीनोम सीक्वेंसिंग सेंटर पर बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई

Genome Sequencing Test Center in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में जीनोम सिक्वेंसिग टेस्ट सेंटर के लिए लगी महत्वपूर्ण जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आज केंद्र व राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.

Genome Sequencing Test Center in Chhattisgarh
जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट सेंटर मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

By

Published : Feb 7, 2022, 8:23 PM IST

बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में जीनोम सिक्वेंसिग टेस्ट सेंटर के लिए लगी महत्वपूर्ण जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आज केंद्र व राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. प्रह्लाद कश्यप नाम के याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की. याचिका में छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में 11 जिलों के लिए सिम्स, बिलासपुर और दक्षिण के 17 जिलों की जनता के लिए एक-एक जीनोम सिक्वेंसिग टेस्ट सेंटर स्थापित करने की मांग की है. इसी तरह के टेस्ट सेंटर देश के करीब-करीब हर राज्य में हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं है.

छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों के खिलाफ शिकायत, हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख बढ़ाई

छत्तीसगढ़ जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर पर आश्रित
याचिका में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ की कुल आबादी 3 करोड़ के आसपास है. यहां हाईकोर्ट, एसईसीएल, एनटीपीसी, अपोलो, एम्स अस्पताल और एयरपोर्ट जैसे बड़े संस्थान हैं. इतना सब होते हुए भी छत्तीसगढ़ में एक भी जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट सेंटर नहीं है. इससे कोरोना के बदलते प्रारूप की जानकारी नहीं मिल पा रही है. छत्तीसगढ़ जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भुवनेश्वर स्थित जांच केन्द्र पर आश्रित है. इस मामले में लगी याचिका में सोमवार को हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही अगली सुनवाई तक जवाब के साथ हाजिर होने का आदेश दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details