बिलासपुर: अपनी खूबसूरती और साफ सफाई के लिए एक खास पहचान बनाने वाले बिलासपुर जोनल स्टेशन आने वाले दिनों में और भी खूबसूरत नजर आने वाले हैं. आने वाले दिनों में बिलासपुर समेत जोन के 6 स्टेशनों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित चित्रकारी से सजाया जाएगा.
जोनल स्टेशन ने इसके लिए तकरीबन 45 लाख के खर्च की एक रूपरेखा भी तैयार कर ली है, जिसपर जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे प्रशासन का मानना है कि ऐसा करने से एक तरफ जहां स्टेशन की पहचान बढ़ेगी, तो वहीं छत्तीसगढ़ी संस्कृति और पहचान का प्रचार-प्रसार भी हो पाएगा. स्टेशन को मुख्य रूप से चित्रकारी और मूर्तियों के माध्यम से सजाया जाएगा.