छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स - कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन

बिलासपुर में कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है. सम्मेलन में सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी कैबिनेट मंत्री और संभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. Divisional Workers Conference of Congress in Bilaspur

Chhattisgarh Congress Mission 2023
बिलासपुर कांग्रेस सम्मेलन

By

Published : Jun 7, 2023, 1:35 PM IST

बिलासपुर:सिम्स मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हुआ. संभागीय सम्मेलन की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी के धार और वंदे मातरम के गायन के साथ हुई. माना सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभी कैबिनेट मंत्री और संभाग के दिग्गज कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी शामिल हुए हैं.

कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल: बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सहित संभाग के जिला स्तर कमेटी के गठन के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सक्रियता भी इस सम्मेलन में परखी जा रही है. कांग्रेस सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओ में चुनावी बिगुल फूंकने की कोशिश की जा रही है.

"भाजपा के नेता बिल से बाहर निकलने लगे":प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा और भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर बड़ा बयान दिया है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि "भाजपा के लोग साढ़े 4 साल से बिल में छिपे हुए थे. अभी कुकुरमुत्ते की तरह भाजपा के नेता बिल से बाहर निकलने लगे हैं. प्रदेश की जनता अब समझ गई है. जब जब चुनाव नजदीक आता है, भाजपा के लोग निकलते हैं. जनता के मुद्दों से इन्हें कोई सरोकार, कोई लेना देना नहीं होता है."

Bastar News: सीएम भूपेश बघेल शहीद महेंद्र कर्मा को याद कर हुए भावुक, रूंधे गले से बोले...
AAP in Chhattisgarh: सम्मेलन के बाद आप कार्यकर्ताओं का जोश हाई, कहा- छत्तीसगढ़ में नजर आएगा दिल्ली और पंजाब
Bastar News: बस्तर में कांग्रेस बना रही चुनावी गुणा गणित

"निराशा और हताशा के दौर से गुजर रही भाजपा":मोहन मरकाम ने यह भी कहा कि "विस्फोट की स्थिति भारतीय जनता पार्टी में है. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बीच में ही पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बदल दिया. 4 सालों में 3 प्रदेश अध्यक्ष बदले जा चुके हैं. भाजपा के लोग निराशा के दौर से गुजर रहे हैं. भाजपा में हर कोई नेता बड़ा बनने का प्रयास कर रहा है. भाजपा में कोई एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करता है. भाजपा निराशा और हताशा के दौर से गुजर रही है. कांग्रेस संगठन और सत्ता के तालमेल के साथ आगे बढ़ रही है. हम एकजुटता के साथ आगे जाएंगे और 2023 में हमें जनता का जनादेश में मिलेगा. 2023 होने वाले विधानसभा चुनाव में हम 75 सीटों के साथ सरकार बनाएंगे."

"15 साल भाजपा का शासन रहा है. भाजपा के शासनकाल में चावल, चिटफंड, अगुस्ता, वेस्टलैंड जैसे घोटाले हुए हैं. अगर अच्छा काम किए होते तो भाजपा 14 सीटों में नहीं जाती. विपक्ष में कांग्रेस जब भी रही, 2003 में हम 37 सीट जीते, 2008 में 38 सीट जीते. 2013 में हम 40 सीट जीते. हमेशा हम बढ़े हैं, कम नहीं हुए, लेकिन भाजपा यहां 50 सीटों से 14 -15 में आ गई."- मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

"कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र": पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, "भाजपा में हम दो हमारे दो की सरकार है. मोदी शाह जो बोलते है, वही होता है. कांग्रेस में छोटे स्तर का कार्यकर्ता भी अपनी बात बोलता है. यही आंतरिक लोकतंत्र है. कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. हम लोग अपनी बात अपने नेता के पास संगठन के पास खुलकर कह सकते हैं.

"टिकट मांगने का अधिकार सबको है. सर्वे हो रहा है. जो योग्य होगा, पार्टी उसको टिकट देगी, चाहे फिर वो महिला, युवा हो या पुरुष."- मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

राम के नाम पर राजनीति करने के आरोप: राम के नाम पर राजनीति करने पर मोहन मरकाम ने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी भगवान राम का हमेशा सम्मान करती है. भगवान राम हमारे पूजनीय है. भाजपा में राम नाम जपना, पराया माल अपना की स्थिति है. जब जब चुनाव आता है, भाजपा राम को याद करती है. चुनाव खत्म होने के बाद भूल जाती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details