बिलासपुर:सिम्स मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हुआ. संभागीय सम्मेलन की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी के धार और वंदे मातरम के गायन के साथ हुई. माना सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभी कैबिनेट मंत्री और संभाग के दिग्गज कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी शामिल हुए हैं.
कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल: बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सहित संभाग के जिला स्तर कमेटी के गठन के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सक्रियता भी इस सम्मेलन में परखी जा रही है. कांग्रेस सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओ में चुनावी बिगुल फूंकने की कोशिश की जा रही है.
"भाजपा के नेता बिल से बाहर निकलने लगे":प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा और भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर बड़ा बयान दिया है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि "भाजपा के लोग साढ़े 4 साल से बिल में छिपे हुए थे. अभी कुकुरमुत्ते की तरह भाजपा के नेता बिल से बाहर निकलने लगे हैं. प्रदेश की जनता अब समझ गई है. जब जब चुनाव नजदीक आता है, भाजपा के लोग निकलते हैं. जनता के मुद्दों से इन्हें कोई सरोकार, कोई लेना देना नहीं होता है."
"निराशा और हताशा के दौर से गुजर रही भाजपा":मोहन मरकाम ने यह भी कहा कि "विस्फोट की स्थिति भारतीय जनता पार्टी में है. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बीच में ही पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बदल दिया. 4 सालों में 3 प्रदेश अध्यक्ष बदले जा चुके हैं. भाजपा के लोग निराशा के दौर से गुजर रहे हैं. भाजपा में हर कोई नेता बड़ा बनने का प्रयास कर रहा है. भाजपा में कोई एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करता है. भाजपा निराशा और हताशा के दौर से गुजर रही है. कांग्रेस संगठन और सत्ता के तालमेल के साथ आगे बढ़ रही है. हम एकजुटता के साथ आगे जाएंगे और 2023 में हमें जनता का जनादेश में मिलेगा. 2023 होने वाले विधानसभा चुनाव में हम 75 सीटों के साथ सरकार बनाएंगे."