छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सकरी गोलीकांड में प्रोफेशनल शूटर्स का अंदेशा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की हत्या (chhattisgarh congress leader murder) में इस्तेमाल शूटर्स की कार मिली है. भरनी-परसदा गांव में पोड़ी रोड पर नीले रंग की कार मिली. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. वारदात के दिन पुलिस रायपुर टोल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही, इधर बिलासपुर कोटा रोड से शातिर शूटर्स फरार (Vicious shooters absconding from Bilaspur Kota Road) हो गए. वहीं एसएसपी पारुल माथुर (SSP Parul Mathur) ने कहा कि गोलीकांड की घटना सुनियोजित तरीके से की गई है. प्री प्लानिंग तरीके से इस घटना को अंजाम दिया होगा. इस घटना में प्रोफेशनल शूटर्स का भी हाथ हो सकता है. बहरहाल सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

Professional shooters suspect in Sakri shootout
सकरी गोलीकांड में प्रोफेशनल शूटर्स का अंदेशा

By

Published : Dec 15, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 7:11 PM IST

सकरी गोलीकांड में प्रोफेशनल शूटर्स का अंदेशा

बिलासपुर: बिलासपुर में दिनदहाड़े हुई कथित कांग्रेस नेता की हत्या (chhattisgarh congress leader murder ) के बाद पुलिस पूरे शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. इसी बीच एक संदिग्ध कार कोटा रोड पर मिली है. आशंका जताई जा रही है कि इस कार के तार संजू त्रिपाठी की हत्या (murder of sanju tripathi) से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस जांच कर रही है. Chhattisgarh Congress leader shot dead in Bilaspur

यह भी पढ़ें:chhattisgarh congress leader death बिलासपुर कोटा रोड में संदिग्ध कार मिली

संदिग्ध मिली कार की तस्दीक जारी:एसएसपी पारुल माथुर (SSP Parul Mathur) ने कहा कि सकरी में सुबह जो संदिग्ध अवस्था में कार मिली है. उसकी तस्दीक जारी है. उन्होंने कहा कि अलग अलग दिशाओं में टीम को भेजें जाने के निर्देश दिए गए है. उसके मुताबिक कुछ टीमें प्रांत से बाहर भी भेजी जा रही है. बुधवार को शाम करीब सवा चार बजे के आसपास सकरी बाइपास रोड पर अज्ञात लोगों ने अपने फार्म हाउस से लौट रहे संजू त्रिपाठी पर फायरिंग कर दी थी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. घटना के बाद से हमलावरों की पुलिस तलाश में जुटी है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details