बिलासपुर : विष्णुनगर कुदुदंड वार्ड उपचुनाव का परिणाम आ चुका है . बिलासपुर के वार्ड नंबर 16 विष्णुनगर में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की उम्मीदवार को 232 वोटों से हराया. बीजेपी प्रत्याशी कुमारी श्रद्धा जैन ने उपचुनाव में जीत हासिल की. श्रद्धा पूर्व पार्षद निधि जैन की बेटी है और मां के कोविड में हुई मौत के बाद पद खाली हुआ था. बिलासपुर नगरी निकाय चुनाव के लिए नगर निगम के वार्ड 16 में 9 जनवरी को मतदान हुआ था. इसके बाद मत पेटियां बृजेश स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई थी. गुरुवार की सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. मत पेटियां खोली गई, इसके बाद मतों की गिनती शुरू करने से पहले मतपत्रों की छांट कर बंडल बनाया गया. गिनती शुरू होने से पहले मतगणना दल में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की गई. तीनों ही उम्मीदवारों की मतगणना अधिवक्ताओं को भी पहचान पत्र के साथ उपस्थित किया गया. उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ता प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी निर्वाचन कर्मचारी की मौजूदगी में मतगणना शुरू की गई है .
कैसे हुआ मतदान : वोटिंग के दिन 8 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें 8 पेटियों का इस्तेमाल किया गया था. सभी मत पेटियों की मतगणना चरणवार की जा रही है. प्रत्येक चरण में दो मत पेटियों की गणना की जा रही है. मतगणना के कुल चार राउंड हैं. प्रत्येक टेबल पर एकमत पेटी के मतों की गिनती की जा रही है. एक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है. केवल पास धारी व्यक्ति ही मतगणना स्थल पर पहुंच सकेगा. गणना में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को सुबह 8 बजे से और प्रत्याशी एजेंट और पास धारी मीडिया कर्मियों को 8:30 बजे तक मतगणना स्थल पहुंचने के लिए कहा गया था. मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मी वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में और दूर से कर रहे हैं. किसी भी स्थिति में मतपत्रों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी नहीं की जानी है.